नई दिल्ली। Top 5 150cc Bikes In India Bajaj Yamaha Suzuki: भारत में 150cc से लेकर 200cc की बाइक्स की अच्छी डिमांड है और इस सेगमेंट में Bajaj, Yamaha, TVS, Suzuki, Hero समेत अन्य कंपनियों की कई बाइक्स हैं, जो स्पोर्टी लुक के साथ ही पावरफुल फीचर्स से लैस है। आप भी अगर 150 सीसी की बाइक्स खरीदना चाहते हैं तो आपके पास Bajaj Pulsar 150, Yamaha FZ FI, Yamaha FZ X, Yamaha FZ S FI के साथ ही Suzuki Gixxer जैसे शानदार ऑप्शंस हैं। चलिए, आपको भारत की टॉप 5 150 सीसी बाइक्स की कीमत और खासियत बताते हैं। ये भी पढ़ें- ये रहे कुछ बेहतरीन विकल्पआप अगर 150 सीसी सेगमेंट की बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Bajaj Pulsar 150 एक अच्छे ऑप्शन के रूप में है। इस बाइक की कीमत 98,291 रुपये से लेकर 1.07 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। पावरफुल लुक वाली पल्सर 150 में 149.5cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है, जो कि 14PS की पावर और 13.2Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की माइलेज 65 kmpl तक की है। भारत में 150 सीसी सेगमेंट में Yamaha FZ X बाइक की भी खूब बिक्री होती है। इसकी कीमत 1.17 लाख रुपये से लेकर 1.21 लाख रुपये तक है। यामाहा ने इस बाइक को हाल ही में लॉन्च किया है, जो कि रेट्रो लुक वाली है। 149 cc की इस बाइक की माइलेज कंपनी के दावे के मुताबिक 50 kmpl की है। ये भी पढ़ें- जरा इन ऑप्शंस को देख लें150 सीसी बाइक सेगमेंट में Yamaha FZ FI भी बेस्ट सेलिंग बाइक में से है, जिसकी कीमत 1.04 लाख रुपये है। 149 cc की इस बाइक की माइलेज 45 kmpl की है। यामाहा की यह बाइक युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है और इसका लुक भी शानदार है। भारत में Yamaha FZ S FI की भी अच्छी बिक्री होती है और इसकी कीमत 1.05 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 149 cc की इस बाइक की माइलेज 45 kmpl तक की है। भारत में Suzuki Gixxer की भी अच्छी बिक्री होती है। 155 सीसी की इस बाइक की कीमत 1.20 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Wednesday, September 22, 2021
एमजी की नई SUV MG Astor की बुकिंग, लॉन्च डेट और फीचर्स के साथ ही संभावित कीमत देखें September 22, 2021 at 01:17AM
नई दिल्ली।MG Astor Launch Date Price Variants Features Bookings: महज दो वर्षों में भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी खास पहचान बनाने वाली कंपनी MG Motors कुछ दिनों में अपनी बेहद खास Mid Size SUV MG Astor लॉन्च करने वाली है, जिसमें फीचर्स की भरमार है। बीते हफ्ते एमजी ऐस्टर से पर्दा उठा, जिसमें पता चला कि इसमें पहली बार Personal AI Assistant और सेगमेंट फर्स्ट Autonomous Level 2 टेक्नॉलजी के साथ पेश किया जा रहा है। चलिए, आज आपको एमजी ऐस्टर से जुड़ी खास बातों से रूबरू कराता हूं। ये भी पढ़ें- नवरात्रि से बुकिंग शुरूMG Astor को अगले महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जाना है। दरअसल, अगले महीने से फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो जाएगी और ऐसे मौके पर एमजी इंडियन यूजर्स के सामने बेहतरीन लुक और फीचर्स वाली कार ला रही है। ज्यादातर संभावना है कि इसकी 7 अक्टूबर से बुकिंग शुरू हो जाए। एमजी के सक्सेसफुल ग्लोबल प्लेटफॉर्म जेडएस पर बेस्ड MG Astor में आई-स्मार्ट तकनीक पर आधारित 80 से ज्यादा इंटरनेट फीचर्स दिए गए हैं। बेहतरीन एक्सटीरियर और शानदार इंटीरियर के साथ ही फ्यूचरिस्टिक टेक्नॉलजी से लैस ऐस्टर में जियो के सहयोग से कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी भी देखने को मिलेगी, जिसमें आप जियो सावन समेत अन्य कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरMG Astor को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, जिनमें 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 138bhp की पावर और 220Nm टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं 1.5 लीटर VTi नेचरली एस्पिरेटेड यूनिट 108bhp की पावर और 144Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार को 6 स्पीड मैनुअल और 8 स्पीड CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। एमजी ऐस्टर को Style, Super, Smart, Sharp और Savvy जैसे 5 वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। एमजी ऐस्टर को भारत में 10 से 17 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- कई सारे नए फीचर्सMG Astor के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1-इंच का एचडी इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग, 6-वे पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, रेन-सेंसिंग वाइपर, पीएम 2.5 फिल्टर, पैनोरमिक स्काई रूफ, रियर एसी वेंट, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, मैपिंग एंड नेविगेशन, जियो कनेक्टिविटी, ब्लॉकचैन-सिक्योर व्हीकल डिजिटल पासपोर्ट समेत कई और स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। MG Astor में अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और पर्सनल असिस्टेंस एआई टेक्नॉलजी में 6 रडार और 5 कैमरे एसयूवी को 14 अडवांस ऑटोनोमस लेवल 2 फीचर्स मुहैया कराते हैं। ये भी पढ़ें-
TVS Raider 125 या Bajaj Pulsar NS125 में कौन है सबसे धांसू बाइक, पढ़ें स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन September 22, 2021 at 12:07AM
नई दिल्ली। TVS Raider 125 () हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) की 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली इस बाइक का Bajaj Pulsar NS125 () से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों ही बाइक्स का स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन ( specification comparison) करने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... TVS Raider 125 Vs Bajaj Pulsar NS125: इंजन
- TVS Raider 125 में पावर के लिए 124.8 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर एंड ऑयल कूल्ड SI इंजन दिया गया है।
- Bajaj Pulsar NS125 में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 124.45 सीसी, 4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, DTS-i Ei इंजन दिया गया है।
- TVS Raider 125 का इंजन 7500 आरपीएम पर 11.22 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
- Bajaj Pulsar NS125 का इंजन 8,500 आरपीएम पर 11.82 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
- TVS Raider 125 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
- Bajaj Pulsar NS125 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
- TVS Raider 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में गैस चार्ज्ड, मोनोशॉक, 5-स्टेप एडजस्टेबल दिया गया है।
- Bajaj Pulsar NS125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
- TVS Raider 125 के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर सिंक्रो ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें सिंक्रोनस ब्रेक टेकनोलॉजी दी गई है।
- Bajaj Pulsar NS125 के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।
- TVS Raider 125 में 10 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
- Bajaj Pulsar NS125 में 12 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
- TVS Raider 125 की लंबाई 2070 मिलीमीटर, चौड़ाई 785 मिलीमीटर और ऊंचाई 1028 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1326 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है।
- Bajaj Pulsar NS125 की लंबाई 2012 मिलीमीटर, चौड़ाई 810 मिलीमीटर और ऊंचाई 805 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1353 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 179 मिलीमीटर है।
सबसे पावरफुल Electric Car Audi E tron GT भारत में लॉन्च, 488Km की बैटरी रेंज, देखें प्राइस September 21, 2021 at 10:15PM
नई दिल्ली।Audi E tron GT Launch Price Features Batttery Range: जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी Audi ने भारत में अपनी सबसे पावरफुल और लग्जरी Electric Car Audi e-tron GT लॉन्च कर दी है, जो कि स्पोर्टी लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्पीड और बैटरी रेंज से लैस है। भारत में ऑडी ई-ट्रोन जीटी इलेक्ट्रिक कार को Audi e-tron GT Quattro और Audi RS e-tron GT जैसे 2 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी बैटरी रेंज सिंगल चार्ज में 488 किलोमीटर तक की है। वहीं इनकी टॉप स्पीड 245kmph तक की है। चलिए, अब आपको Audi E-tron GT की कीमत, वेरिएंट्स, फीचर्स, टॉप स्पीड और बैटरी रेंज समेत सारी डिटेल्स बताते हैं। ये भी पढ़ें- प्राइस और पावरAudi E-tron GT को के बेस वेरिएंट e-tron GT Quattro को 1.79 करोड़ रुपये और RS e-tron GT को 2.04 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। भारत में जल्द ही इनकी बिक्री शुरू हो जाएगी। पावर की बात करें तो जहां एंट्री लेवल Audi e-tron GT quattro 469bhp की पावर और 630Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, वहीं इसका टॉप वेरिएंट RS e-tron GT 590bhp की पावर और 830Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। पावर बूस्ट के बाद ऑडी की ये इलेक्ट्रिक कारें 523bhp से लेकर 637bhp तक की पावर जेनरेट कर सकती है। ये भी पढ़ें- टॉप स्पीड और बैटरी रेंजAudi e-Tron GT के दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड की बात करें तो इन्हें 245kmph से लेकर 250kmph तक की स्पीड से चला सकते हैं। ऑडी ई-ट्रोन जीटी में दो PSM इलेक्ट्रिक मोटर लगे हैं, जो कि फ्रंट और रियर ऐक्सल्स में लगे हैं। इन्हें 2 स्पीड गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया गया है। इसकी 85kWh lithium-Ion बैटरी सिंगल चार्ज पर 488 किलोमीटर तक की बैटरी रेंज दे सकती है, ऐसा कंपनी ने दावा किया है। फास्ट डीसी चार्जिंग पर इसमें 270kW का आउटपुट मिलता है। ऑडी ई-ट्रोन जीटी को Efficiency, Comfort और Dynamic जैसे 3 शानदार राइडिंग मोड्स के साथ पेश किया गया है। ये भी पढ़ें- स्पोर्टी लुक के साथ ही फीचर्स की भरमारAudi e-tron GT देखने में काफी स्पोर्टी लगती है और इसमें मैट्रिक्स LED हेडलैंप, लेजर लाइट्स के साथ ही ऑडी के सिग्नेटर e-tron पैटर्न पैनल दिखते हैं। इसे आप 19 इंच और 21 इंच व्हील ऑप्शंस के साथ खरीद सकते हैं। ऑडी की इस पावरफुल इलेक्ट्रिक कार में फ्लैट विंडशील्ड, LED टेललैंप्स समेत कई ऊपरी तौर पर दिखने वालीं खूबियां हैं। इस कार में आपको पॉपुलर वीडियो गेमिंग Gran Turismo की कारों जैसी कुछ-कुछ समानता दिखेंगी। इसमें सीटिंग पोजिशन काफी लो है। साथ ही इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच का MMI टचस्क्रीन डिस्प्ले, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अकाउस्टिक वीइकल अलर्ट सिंस्टम (AVAS) जैसे फीचर्स भी हैं। ये भी पढ़ें-
बस थोड़ा इंतजार! भारत आ रही हैं Hyundai और Kia मोटर्स की सस्ती Electric Car, देखें डिटेल September 21, 2021 at 09:07PM
नई दिल्ली।Upcoming Kia Hyundai Electric Car Launch India: भारत में इलेक्ट्रिक कार को लेकर क्रेज बढ़ रहा है और पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने की वजह से लोग इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस करने लगे हैं। इसी वजह से जहां स्थापित ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने में लगी हैं, वहीं नई कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री कर लोगों को अपनी ओर खींचने की कोशिश में है। अब खबर आ रही है कि भारत में साउथ कोरियाई कंपनी Hyundai Motors और उसकी सब-ब्रैंड Kia Motors आने वाले समय में 3-3 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाली हैं। ये भी पढ़ें- आ रही हैं एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारेंभारत में अगले साल और उसके बाद 2023 तक Hyundai और Kia की कुल 6 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होंगी। दोनों कंपनियों ने हर साल 2-2 इलेक्ट्रिक वीइकल्स लॉन्च करने की योजना बनाई है। फिलहाल भारत में ह्यूंदै की पॉपुवर इलेक्ट्रिक वीइकल Hyundai Kona की अच्छी बिक्री होती है। अगले साल भारत में कोना का अपडेटेड वर्जन यानी 2022 Hyundai Kona के साथ ही किआ मोटर्स की Kia EV6 नामक इलेक्ट्रिक वीइकल लॉन्च होगी। उसके बाद साल 2023 में Hyundai Ioniq 5 और Kia e-Niro जैसी इलेक्ट्रिक कारें भी भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। ये भी पढ़ें- ईवी का मार्केट काफी बढ़ रहा हैआपको बता हूं कि ह्यूंदै और किआ मोटर्स साल 2024 तक मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च करने की कोशिश में है और यह अफॉर्डेबल ईवी सेगमेंट में लोगों को अच्छे-अच्छे ऑप्शंस देने वाली हैं, क्योंकि ईवी का मार्केट बढ़ रहा है और यहां टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां कम दाम की इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की कोशिश में हैं। खबर आ रही है कि आने वाले समय में Hyundai और Kia 200km-220km तक की बैटरी रेंज वाली कारें 10 से 15 लाख रुपये की रेंज में लॉन्च करने की कोशिश में है और इसपर ग्राहकों को FAME Subsidy का लाभ मिल जाएगा, जिसके बाद इनकी कीमतें काफी कम हो सकती हैं। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन हब बनेगा इंडियाHyundai आने वाले समय में ‘Smart EV’ प्रोजेक्ट के तहत 3 बजट इलेक्ट्रिक कारें भारतीय बाजार में पेश करेगी। किआ मोटर्स की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें भी ह्यूंदै मोटर्स के ही प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होंगी। आने वाले समय में इन दोनों कंपनियां का प्रोडक्शन हब भारत बनेगा और यहां से विदेशों में कारें एक्सपोर्ट की जाएंगी। किआ और ह्यूंदै की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें बेहतरीन लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस होंगी। फिलहाल भारत में Tata Nexon EV, MG ZS EV, Tata Tigor EV जैसी कारों की बंपर बिक्री हो रही है और समय के साथ इलेक्ट्रिक कारों का मार्केट काफी बढ़ रहा है। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)