नई दिल्ली।Top 10 Electric Scooters In India Battery Range Price: भारत में Electric Vehicles कि डिमांड बढ़ रही है। चाहें Electric Bike हो, Electric Scooters हो या Electric Car, पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने के कारण अब हजारों-लाखों लोग इलेक्ट्रिक वीइकल्स को ही पसंद कर रहे हैं और इनकी खूब बिक्री भी हो रही है। बीते दिनों हमने आपको भारत में बिकने वालीं टॉप 10 इलेक्ट्रिक बाइक्स की जानकारी दी थी, आज हम आपको भारत के टॉप 10 पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें लोगों का खूब प्यार मिला है। इनमें कुछ हाल ही में लॉन्च हुए हैं और इनकी जल्द ही बिक्री शुरू होने वाली है। ये भी पढ़ें- भारत में बीते दिनों Ola S1, Simple One और EbikeGo Rugged जैसे बेहतरीन Electric Scooters लॉन्च हुए, जो कि शानदार लुक, पावरफुल और अडवांस फीचर्स के साथ ही बेहतरीन बैटरी रेंज वाले हैं। भारत में बिकने वाली टॉप 10 स्कूटर की बात करें तो Ola S1, Simple One, EbikeGo Rugged के साथ ही TVS iQube, Ather 450X, Bajaj Chetak Electric, Hop Electric LYF, Hero Electric Atria, Okinawa R30 और Ampere V 48 जैसे ऑप्शन जबरदस्त हैं। ये भी पढ़ें- बेहतरीन लुक और फीचर्सभारत के टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और खासियत की बात करें तो बीते दिनों लॉन्च Ola S1 और Ola S1 Pro की कीमत क्रमश: 99,999 रुपये और 1,21,999 रुपये है। ओला का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 181 KM तक चलाया जा सकता है और इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है। बीते दिनों सिंपल एनर्जी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One लॉन्च किया, जिसकी कीमत 1.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 236 KM तक चलाया जा सकता है और इसकी टॉप स्पीड भी 105kmph है। ये भी पढ़ें- महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटरभारत में Ather 450X Electric Scooter की भी अच्छी बिक्री होती है और इसकी कीमत 1.13 लाख रुपये से लेकर 1.32 लाख रुपये तक की है। कंपनी का दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 116 KM तक चलाया जा सकता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 80 kmph है। Bajaj Chetak Electric स्कूटर की भारत में खूब बिक्री होती है। कीमत की बात करें तो इसे भारत में 1.42 लाख रुपये से लेकर 1.44 लाख रुपये तक पेश किया गया है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की बैटरी रेंज 95 किलोमीटर तक की है। वहीं टॉप स्पीड की बात करें तो इसे 70kmph तक चला सकते हैं। ये भी पढ़ें- अच्छी बैटरी रेंज और स्पीडभारत में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी अच्छी डिमांड है। इसकी शुरुआती कीमत 1.15 लाख रुपये है। इसे सिंगल चार्ज पर 75 KM तक चला सकते हैं। वहीं टॉप स्पीड की बात करें तो इसे 78 kmph तक की स्पीड से चला सकते हैं। बीते दिनों भारत में eBikeGo ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर eBikeGo Rugged Electric Scooter लॉन्च किया, जिसके eBikeGo G1 Rugged Electric Scooter वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये और eBikeGo G1+ Rugged वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है। इसकी बैटरी रेंज के बारे में दावा किया गया है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह 160 किलोमीटर तक चल सकता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 70kmph है। ये भी पढ़ें- बजट और मिड रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटरभारत में Hero Electric Atria इलेक्ट्रिक स्कूटर भी काफी पॉपुलर है, जिसकी कीमत 63,640 रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसे सिंगल चार्ज में आप 85 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वहीं इसकी टॉप स्पीड 25 kmph है। यहां Hop Electric LEO इलेक्ट्रिक स्कूटर भी पॉपुलर है, जिसकी कीमत 72,818 रुपये है। दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज में 125 km तक चला सकते हैं। वहीं इसकी टॉप स्पीड 60 kmph है। भारत में Okinawa R30 आप 58,992 रुपये में खरीद सकते हैं और इसकी बैटरी रेंज 48 km है। वहीं Ampere V 48 आपको 34,899 रुपये में मिल जाएगा और इसकी बैटरी रेंज 65 km है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Saturday, August 28, 2021
Honda ने लॉन्च की 300cc की अडवेंचर बाइक, देखते रह जाएंगे धांसू लुक August 28, 2021 at 03:24AM
नई दिल्ली ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने अपनी बाइक Honda XRE 300 का 2021 वर्जन लॉन्च कर दिया है। हालांकि यह मॉडल भारत में नहीं लॉन्च किया गया है। कंपनी ने अभी इसे ब्राजील में लॉन्च किया है। यह होंडा की अडवेंचर बाइक है। भारत में इस बाइक के डेब्यू की कोई जानकारी नहीं है। होंडा की यह अडवेंचर बाइक कई धांसू फीचर्स के साथ आती है। तो आइए जानते हैं इस बाइक में क्या कुछ है खास। इंजन और पावर यह अडवेंचर टू वीलर अग्रेसिव लुक के साथ आती है और इसके साथ आपको मिलता है डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर जो कि फुल LED है। इस बाइक को पावर मिलती है 291cc के एयर-कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन से। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 13. 8 लीटर फ्यूल टैंक 2021 Honda XRE 300 बाइक एक मस्क्युलर फ्यूल टैंक के साथ आती है जिसकी क्षमता 13. 8 लीटर है। बाइक में स्टेप्ड अप सिंगल सीट पिलियन ग्रैब रेल के साथ दी गई है। इसके अलावा बाइक का लुक भी काफी शानदार है जो अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और आई-कैचिंग ग्रैफिक्स से लैस है। बाइक में LCD इंस्ट्रुमेंट कंसोल और ऑल LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है। बाइक में 21 इंच फ्रंट और 18 इंच रियर स्पोक्ड वील्ज दिए गए हैं। कितनी होगी कीमत ? भारत में इस बाइक की लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है और माना जा रहा है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में नहीं उतारेगी। ब्राजील में इस बाइक की कीमत 20,390 BRL यानी लगभग 2.90 लाख रुपये है।
भारत में बनीं Maruti Swift और Renault Duster NCAP टेस्ट में फुस्स, मिली 0 सेफ्टी रेटिंग August 28, 2021 at 02:11AM
नई दिल्ली।Maruti Swift and Renault Duster Zero Safety NCAP: आप जिस हैचबैक, सिडैन या एसयूवी सेगमेंट की कारों पर चढ़ते हैं, वो कितनी सेफ हैं, इसके लिए समय-समय पर वैश्विक संस्थाओं द्वारा सेफ्टी से जुड़े टेस्ट आयोजित कराए जाते हैं और उनमें अच्छा परफॉर्म करने वाली कारों को सबसे अच्छी 5 तक रेटिंग दी जाती है। हाल ही में Latin NCAP में भारत में तैयार बेस्ट सेलिंग हैचबैक Maruti Suzuki Swift के साथ ही मिड साइज एसयूवी Renault Duster की सेफ्टी रेटिंग जांच की गई, जिसमें आपको जानकर हैरानी होगी कि इन दोनों कारों को जीरो रेटिंग दी गई। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी की लेटेस्ट स्विफ्ट का प्रोडक्शन गुजरात के साथ ही जापान में भी हो रहा है। वहीं, रेनो डस्टर का प्रोडक्शन चेन्नै के साथ ही रोमानिया भी होता है। हालांकि, यहां बता दूं कि भारत में बिकने वाली मारुति स्विफ्ट और रेनो डस्टर को ग्लोबल NCAP में क्रमश: 2 और 3 सेफ्टी रेटिंग मिली थी। लेकिन लैटिन अमेरिका और कैरीबियन देशों में बिकने वाली कारों की सेफ्टी रेटिंग फुस्स हो गई है। ऐसे में निश्चित रूप से वहां इन कारों की बिक्री प्रभावित हो सकती है। ये भी पढ़ें- मारुति स्विफ्ट कितनी सेफ?Latin NCAP में Maruti Swift हैचबैक को एडल्ट ऑक्यूमेंट में 100 में 15.53%, पेडिस्ट्रियन प्रोटेक्शन और वल्नरेबल रोड यूजर्स बॉक्स कैटिगरी में 66.07%, चाइल्ड ऑक्यूमेंट बॉक्स में जीरो पर्सेंट और सेफ्टी असिस्ट बॉक्स कैटिगरी में 6.98 पर्सेंट मार्क्स मिले, जिसके बाद इसे जीरो रेटिंग दी गई। विकासशील देशों की अपेक्षा विकसित देशों में बिकने वाली मारुति स्विफ्ट में 6 एयरबैग्स समेत कई सेफ्टी फीचर्स होते हैं। वहीं, विकासशील देशों में सेफ्टी के मामले में काफी समझौता किया गया है, जिसकी वजह से इसकी सेफ्टी रेटिंग में पोल खुल गई है। ये भी पढ़ें- रेनो डस्टर कितनी सेफ?Renault Duster को लैटिन NCAP सेफ्टी एंड क्रैश टेस्ट में जीरो रेटिंग मिलने के कारण ये हैं कि इस कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट बॉक्स कैटिगरी में 29.47 पर्सेंट, पेडिस्ट्रियन प्रोटेक्शन और वल्नरेबल रोड यूजर्स बॉक्स कैटिगरी में 50.79%, चाइल्ड ऑक्यूमेंट बॉक्स में 22.93 पर्सेंट और सेफ्टी असिस्ट बॉक्स कैटिगरी में 34.88 पर्सेंट मार्क्स मिले। लैटिन अमेरिका में बिकने वाली रेनो डस्टर में साइड हेड प्रोटेक्शन और साइड बॉडी प्रोटेक्शन एयरबैग्स की कमी है। वहीं भारत और यूरोपीय देशों में बिकने वाली डस्टर अपेक्षाकृत ज्यादा सेफ है। ये भी पढ़ें-
टाटा मोटर्स ने फिर दिया झटका! Tata Nexon EV के दो वेरिएंट के बढ़ाए दाम, देखें नई प्राइस लिस्ट August 27, 2021 at 11:15PM
नई दिल्ली।Tata Motors Electric Car Tata Nexon EV Price Hike: भारत की बेस्ट सेलिंग Electric Car खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है। जी हां, भारत में Tata Motors की बेस्ट सेलिंग कार Tata Nexon EV SUV के दाम एक बार फिर से बढ़ा दिए गए हैं। इस साल यह तीसरा मौका है, जब टाटा मोटर्स ने अपनी धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत में इजाफा किया है। इस बार टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक वीइकल के टॉप शानदार वेरिएंट Tata Nexon EV XZ+ और Nexon EV XZ+ LUX के दाम 9,000 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं। ये भी पढ़ें- दाम में 9000 रुपये की बढ़ोतरी आप अगर टाटा की इस पावरफुल और गुड लुकिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो अब आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। आपको बता दूं कि फिलहाल भारत में Tata Nexon EV के कुल 5 वेरिएंट की बिक्री होती है, जिनमें Tata Nexon EV XM, Tata Nexon EV XZ+, Tata Nexon EV XZ+ LUX, Tata Nexon EV Dark और Tata Nexon EV XZ+ LUX Dark जैसे वेरिएंट है। ये भी पढ़ें- जरा सभी वेरिएंट्स के दाम देख लेंटाटा की इस इलेक्ट्रिक मिड साइज एसयूवी के एंट्री लेवल Tata Nexon EV XM वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम), Tata Nexon EV XZ+ वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये, Tata Nexon EV Dark की कीमत 15.65 लाख रुपये और Tata Nexon EV XZ+ LUX Dark वेरिएंट की कीमत 16.65 लाख रुपये है। लेकिन Tata Nexon EV XZ+ वेरिएंट की कीमत 9,000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 15.65 लाख रुपये और Tata Nexon EV XZ+ LUX वेरिएंट की कीमत 9 हजार रुपये बढ़ने के बाद 16.65 लाख रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- बैटरी रेंज और टॉप स्पीडTata Nexon EV के पावर और फीचर्स के साथ ही बैटरी रेंज और टॉप स्पीड की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 30.2kWh lithium-ion बैटरी पैक लगा है, जो कि 129bhp की पावर और 245Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। टाटा मोटर्स का दावा है कि इसे 0-100kmph जाने में महज 9.9 सेकेंड्स लगते हैं। Tata की Ziptron इलेक्ट्रिक टेक्नॉलजी से लैस इस कार की टॉप स्पीड 120 kmph तक की है, वहीं सिंगल चार्ज पर इसे कंपनी के दावे के मुताबिक 300 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, लेकिन इसकी वास्तविक रेंज कम बताई गई है। ये भी पढ़ें-
खुश हो जाइए! आ रही है Kia Seltos 7 Seater SUV, होगी Acazar, XUV700, Safari से जंग August 27, 2021 at 09:49PM
नई दिल्ली। Launch Price Features India: भारत में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी का फुल साइज यानी 7 सीटर वेरिएंट लॉन्च करने की कोशिश में है और बीते दिनों ह्यूंदै मोटर्स ने तो एक तरह से 5 सीटर Hyundai Creta का 7 सीटर वेरिएंट Hyundai Alcazar लॉन्च भी कर दिया। अब इसी कड़ी में Kia Motors भी अपनी बेस्ट सेलिंग Mid Size SUV Kia Seltos का बिगर वेरिएंट यानी Kia Seltos 7 Seater वेरिएंट लॉन्च करने वाली है, जो कि शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस होगी। ये भी पढ़ें- इन एसयूवी से होगा मुकाबलाकिआ सेल्टॉस ह्यूंदै मोटर्स के सब-ब्रैंड किआ मोटर्स की भारत में बेस्ट सेलिंग एसयूवी है और बीते 2 साल में इसकी 2 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है। ऐसे में जिस तरह ह्यूंदै मोटर्स ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी ह्यूंदै क्रेटा का ‘सो कॉल्ड’ 7 सीटर वेरिएंट ह्यूंदै अल्कजार लॉन्च किया, ठीक उसी तर्ज पर आने वाले समय में किआ सेल्टॉस भी 7 सीटर अवतार में लोगों के सामने होगी। किआ की इस अपकमिंग एसयूवी की Hyundai Alcazar, Tata Safari, Mahindra XUV700 और MG Hector Plus जैसी फुल साइज एसयूवी से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें- फीचर्स की होगी भरमारहाल ही में Kia Seltos 7 Seater की एक प्रोटोटाइप इमेज सामने आई, जिसमें इस एसयूवी के संभावित लुक और फीचर्स की डिटेल पता चली है। इसका फ्रंट और रियर लुक कुछ बदलावों के साथ ज्यादातर 5 सीटर सेल्टॉस जैसा ही होगा। साथ ही इसकी टायर यानी व्हीलबेस भी ज्यादा चौड़ी दिखेगी। बाकी इंटीरियर फीचर्स में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, 8-वे पावर ड्राइवर सीट, वेंटिलेटिड सीट्स, बोस कंपनी के 8 स्पीकर वाले ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, हिल स्टार्ट असिस्ट, पावर सनरूफ, 6 एयरबैग्स और टायर प्रेसर मॉनिटर जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- देखें संभावित कीमतKia Seltos 7 Seater के इंजन और पावर की बात करें तो इस एसयूवी में 1.5 लीटर का डीजल इंजन और 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि क्रमश: 115PS तक की पावर और 250Nm टॉर्क के साथ ही 159PS तक की पावर और 191Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। किआ सेल्टॉस 7 सीटर एसयूवी को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जाएगा। संभावित कीमत की बात करें तो किआ सेल्टॉस 7 सीटर को 13 लाख रुपये से 20 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)