Sunday, June 21, 2020

Tesla Model S Long Range Plus becomes first 400-mile range electric vehicle June 21, 2020 at 08:30PM

Daimler may be planning an additional 10,000 job cuts: Report June 21, 2020 at 06:45PM

Petrol nears Rs 80 mark, diesel at new high after 16th price hike in a row June 21, 2020 at 06:17PM

Expect pre-owned car sales to increase: Mercedes-Benz India June 21, 2020 at 06:25PM

China eases green rules for petrol-electric hybrids, giving makers space to maneuver June 21, 2020 at 05:59PM

टाटा से महिंद्रा तक, आ रहीं ये 4 धांसू SUV June 21, 2020 at 03:10AM

नई दिल्ली।कोरोना वायरस के प्रकोप ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को काफी प्रभावित किया है। हालांकि, अब गाड़ियों की सेल्स और मैन्युफैक्चरिंग धीरे-धीरे शुरू हो रही है। कंपनियां नई कारें भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। कार कंपनियों की नजर अब फेस्टिव सीजन पर है, जब गाड़ियों की खरीदारी काफी ज्यादा होती है। ऐसे में अगले कुछ महीनों में कई बहुप्रतीक्षित कारें इंडियन मार्केट में एंट्री करने वाली हैं। अगर आप नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां दी गई लिस्ट पर जरूर नजर डालें। यहां हम आपको दिवाली से पहले लॉन्च होने वाली टॉप 4 नई एसयूवी के बारे में बता रहे हैं।

यह टाटा मोटर्स की बहुप्रतीक्षित एसयूवी है। इसे ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। ग्रैविटस एसयूवी फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्च होने वाली है। हालांकि, अभी लॉन्चिंग की तारीख की घोषणा नहीं हुई है। ग्रैविटस टाटा की हैरियर एसयूवी पर आधारित है। इसकी डिजाइन और फीचर्स काफी हद तक हैरियर की तरह होंगे। हालांकि, हैरियर के मुकाबले इसमें कुछ ज्यादा फीचर्स मिलेंगे। टाटा ही इस 6/7-सीटर एसयूवी में इंजन हैरियर वाला ही होगा। 2.0-लीटर का यह डीजल इंजन 170bhp की पावर देता है।

Hector Plus जुलाई में लॉन्च होगी। यह एसयूवी 6 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसमें तीन लाइन में सीट्स होंगी, जिनमें दूसरी लाइन में दो कैप्टन सीट्स मिलेंगी। 5-सीटर हेक्टर के मुकाबले हेक्टर प्लस की लंबाई 40mm ज्यादा है। हेक्टर से अलग लुक देने के लिए इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। साथ ही हेक्टर प्लस में फीचर्स भी ज्यादा मिलेंगे। इसके इंजन 5-सीटर हेक्टर एसयूवी से ही लिए जाएंगे, जिनमें 2.0-लीटर डीजल इंजन, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और माइल्ड-हाइब्रिड 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं। इसकी कीमत हेक्टर से करीब 1 लाख रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है।

Kia Sonet इस साल भारत में लॉन्च होने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। सॉनेट के कॉन्सेप्ट को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। किआ की यह छोटी एसयूवी मार्केट में मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी एसयूवी को टक्कर देगी। सॉनेट कई ऐसे फीचर्स से लैस होगी, जो इस सेगमेंट की एसयूवी में पहली बार मिलेंगे। इनमें Bose साउंड सिस्टम और 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत अन्य फीचर शामिल हैं। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में किआ की UVO कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी भी मिलेगी। यह तीन इंजन ऑप्शन में आएगी, जिनमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। ये तीनों इंजन ह्यूंदै वेन्यू से लिए गए हैं। सॉनेट एसयूवी अगस्त से अक्टूबर के बीच लॉन्च होने वाली है।


पढ़ें: गजब की इलेक्ट्रिक साइकल, लाखों में है कीमत

न्यू-जेनरेशन थार अक्टूबर में लॉन्च होगी। यह ऑफ-रोड एसयूवी नए प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी और इसके लुक व कैबिन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें LED DRL के साथ नए हेडलैम्प, बड़े अलॉय वील्ज, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट फेसिंग रियर सीट्स और फैक्ट्री फिटेड हार्ड टॉप जैसे प्रमुख बदलाव शामिल हैं। नई थार के इंजन में भी बड़ा बदलाव होगा। इसमें नया 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और अपग्रेडेड 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलेंगे। पेट्रोल इंजन 190bhp की पावर और 380Nm टॉर्क, जबकि डीजल इंजन 140bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन होगा।

(फोटो: नई थार की टेस्टिंग के दौरान की तस्वीर)

पढ़ें: आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, धांसू लुक और शानदार माइलेज


गजब की इलेक्ट्रिक साइकल, लाखों में है कीमत June 21, 2020 at 01:27AM

नई दिल्ली।ब्रिटिश मोटरसाइकल ब्रैंड Triumph Motorcycles एक खास इलेक्ट्रिक साइकल लेकर आई है। इसका नाम Triumph Trekker GT है और यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक साइकल है। इस ई-साइकल की कीमत 2.5 लाख रुपये से भी ज्यादा है। आइए आपको इस गजब की इलेक्ट्रिक साइकल के बारे में बताते हैं।

Trekker GT साइकल में हल्के ऐल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल हुआ है। इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर करीब 0.3 bhp की पावर देता है। इस इलेक्ट्रिक साइकल में लिथियम आयन-बैटरी पैक है। Trekker GT इलेक्ट्रिक साइकल का पूरा वजन करीब 24 किलोग्राम है।

ट्रायम्फ का दावा है कि उसकी यह इलेक्ट्रिक साइकल एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर तक चलेगी। यह रेंज आदर्श परिस्थितियों में सबसे कम पावर मोड पर है।

Trekker GT साइकल के फ्रंट में 180 mm और रियर में 160 mm डिस्क ब्रेक हैं। इसमें एलईडी लाइटिंग दी गई है। साइकल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसमें स्पीड, डिस्टेंस, ट्रिप टाइम, रेंज और बैटरी लेवल समेत अन्य जानकारियां मिलती हैं।

Trekker GT इलेक्ट्रिक साइकल को ट्रायम्फ की इन-हाउस वीइकल डिजाइनिंग टीम ने डिजाइन किया है। इस साइकल को ड्यूल-टोन पेंट स्कीम (मैट सिल्वर आइस और मैट जेट ब्लैक) में पेश किया गया है, जो पिछले साल इंटरनैशनल मार्केट में लॉन्च हुई Triumph Thruxton RS कैफे रेसर बाइक की कलर स्कीम की तरह है। इस इलेक्ट्रिक साइकल के चेसिस हार्डवेयर, वील्ज, पैडल, सीट पोस्ट और हैंडलबार स्टेम पर ब्लैक-आउट फीचर्स और डिटेलिंग हैं। इसके अलावा इस पर कास्ट ऐल्युमीनियम ट्रायम्फ बैजिंग भी दी गई है।


पढ़ें: नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा शानदार माइलेज

Triumph Trekker GT की कीमत 3,750 डॉलर, यानी करीब 2.86 लाख रुपये है। इस खास इलेक्ट्रिक साइकल को जल्द ब्रिटेन की बाजार में उतार दिया जाएगा। भारत में इसके लॉन्च होने की संभावना नहीं है। भारतीय बाजार में ट्रायम्फ फिलहाल अपना प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ा रहा है। हाल में कंपनी ने इंडियन मार्केट में Tiger 900 बाइक लॉन्च की है।


पढ़ें: हीरो, होंडा, बजाज... ये हैं सबसे सस्ती बाइक


आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, धांसू लुक और शानदार माइलेज June 20, 2020 at 10:53PM

नई दिल्ली।स्पेन की कार निर्माता Seat ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। SEAT MO eScooter 125 नाम का यह स्कूटर दो वेरियंट में बाजार में उतारा जाएगा। इनमें से एक प्राइवेट यूज के लिए, जबकि दूसरा शेयरिंग सर्विस के लिए होगा। कंपनी का दावा है कि SEAT MO eScooter 125 इलेक्ट्रिक स्कूटर परफॉर्मेंस के मामले में पारंपरिक 125cc स्कूटर (पेट्रोल से चलने वाला) की तरह है। आइए आपको इसके बारे में डीटेल में बताते हैं।

SEAT MO eScooter 125 में 9 kW मोटर और 5.6 kWH बैटरी दी गई है। स्कूटर की बैटरी रिमूवेबल है, यानी इसे निकालकर घर में चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 125 किलोमीटर तक चलेगा।

eScooter 125 रफ्तार के मामले में भी कम नहीं है। SEAT MO का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.9 सेकंड में 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्सिंग गियर के साथ तीन राइडिंग मोड (सिटी, स्पोर्ट और इको) मिलते हैं।

eScooter 125 का शेप पारंपरिक स्कूटर की तरह है। राउंड हेडलैम्प, लंबी विंड स्क्रीन और एसिमेट्रिकल इंस्ट्रूमेंट कंसोल इस स्कूटर की डिजाइन को यूनीक बनाते हैं। स्कूटर की सीट के नीचे काफी जगह है, जिसमें दो फुल साइज हेलमेट आसानी से रखे जा सकते हैं। इसकी सभी लाइट्स एलईडी हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और जियोफेंसिंग टेक्नॉलजी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिससे स्कूटर की लोकेशन ट्रैक की जा सकती है। इस स्कूटर के साथ डिजिटल शेअरेबल-की (चाबी) भी मिलती है, जिससे आप किसी को बिना फिजिकल-की दिए स्कूटर की सवारी करने की अनुमति दे सकते हैं।

पढ़ें: आ गई नई धांसू बाइक, स्कॉर्पियो से भी ज्यादा दाम

SEAT MO eScooter 125 जुलाई में यूरोप में लॉन्च होने वाला है। SEAT कंपनी भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इस स्कूटर को हाल-फिलहाल भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना नहीं है।


पढ़ें: हीरो, होंडा, बजाज... ये हैं सबसे सस्ती बाइक