Saturday, July 4, 2020

भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली सिडैन कारें July 04, 2020 at 08:24PM

नई दिल्ली भारत में C सेगमेंट सिडैन कारों की पॉप्युलैरिटी में बीते कुछ समय में काफी कमी आई है। इसका सबसे बड़ा कारण मिड साइज SUV सेगमेंट का तेजी से पॉप्युलर होना। भारत में मिड साइज SUV सेगमेंट में लगभग सभी ब्रैंड्स ने अपने मॉडल्स लॉन्च हैं लिहाजा इस सेगमेंट में बायर्स के पास कई ऑप्शन मौजूद हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते भी इस साल की कारों की सेल पिछले साल की तुलना में कम रही। यहां हम आपको जून महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली सिडैन कारों के बारे में बताएंगे।

जून 2020 में ह्यूंदै वरना की 1,083 यूनिट्स बिकीं। वहीं पिछले साल जून में इस कार की 2,271 यूनिट्स बिकी थीं। कार की सेल में 52 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। इस आंकड़े के साथ भी यह जून में महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली सिडैन कार रही।

यह होंडा की सबसे पॉप्युलर कार है। जून 2020 में इस कार की 585 यूनिट्स बिकीं। जून 2019 में 2,461 यूनिट्स इस कार की बिकी थीं। इस कार की सेल में 76 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

स्कोडा रैपिड की 577 यूनिट्स जून 2020 में बिकीं। पिछले साल जून में इस कार की 612 यूनिट्स बिकी थीं। इस लिहाज से इस कार की सेल में 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की।

मारुति सियाज की जून महीने 533 यूनिट्स बिकीं जो पिछले साल के मुकाबले बेहद कम है। जून 2019 में इस कार 2,322 यूनिट्स बिकीं थी। कार की सेल में 76 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है।

इस कार की 282 यूनिट्स जून महीने में सेल हुई। फोक्सवैगन की इस कार की पिछले साल 449 यूनिट्स सेल हुई थीं। इस कार की सेल 37 फीसदी गिरावट आई है। हालांकि इन सभी कार की सेल में कम होने का सबसे बड़ा कारण कोरोना वायरस संक्रमण रहा।


ह्यूंदै ला रही नई SUV, जानें क्या होगा खास July 04, 2020 at 03:19AM

नई दिल्लीनई भारतीय बाजार में 14 जुलाई को लॉन्च होगी। (Hyundai ) को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। ह्यूंदै की यह एसयूवी काफी पहले लॉन्च होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई थी। डिजाइन के मामले में नई टूसॉन पुराने मॉडल से बहुत ज्यादा अलग नहीं है। इसकी ओवरऑल स्टाइलिंग पहले जैसी ही है। अपडेटेड मॉडल में ह्यूंदै की नई कैस्केडिंग ग्रिल, नई हेडलाइट व टेललाइट यूनिट्स और रिडिजाइन्ड फ्रंट व रियर बंपर दिए गए हैं, जो इसे फ्रेश लुक देते हैं। इंटीरियर की बात करें, तो सबसे बड़ा बदलाव डैशबोर्ड डिजाइन में हुआ है। इसमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड और नया फ्री-स्टैंडिंग 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इन्फोटेनमेंट सिस्टम ह्यूंदै की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ आता है। नई टूसॉन में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक फ्रंट-पैसेंजर सीट अजस्टमेंट जैसे फीचर मिलेंगे। अपग्रेडेड इंजन फेसलिफ्ट में पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 150hp की पावर और 192Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल मॉडल में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर, टर्बो-डीजल इंजन है, जो 182hp की पावर और 400Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन के साथ पहले वाला 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा, जबकि डीजल इंजन के साथ नया 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इनसे होगा मुकाबलाह्यूंदै टूसॉन फेसलिफ्ट की मार्केट में टक्कर जीप कंपस और होंडा CR-V जैसी एसयूवी से होगी। अपडेटेड मॉडल की कीमत पुराने मॉडल से कुछ ज्यादा रहने की उम्मीद है।

Hyundai Venue's iMT tech: All you need to know July 04, 2020 at 02:42AM

हीरो की नई बाइक में क्या खास? जानें 5 बड़ी बातें July 04, 2020 at 02:05AM

नई दिल्ली।हीरो मोटोकॉर्प ने हाल में अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक Xtreme 160R की डिलिवरी शुरू होने की घोषणा की है। हीरो की यह नई मोटरसाइकल EICMA 2019 मोटर शो में पेश किए गए कॉन्सेप्ट Xtreme 1.R पर आधारित है। कंपनी ने Hero Xtreme 160R को फरवरी 2020 में प्रदर्शित किया था। इसकी लॉन्चिंग मार्च में होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से टाल दी गई। हालांकि, अब हीरो ने इसे बाजार में उतार दिया है। आइए आपको नई बाइक Hero Xtreme 160R के बारे में 5 बड़ी बातें बताते हैं।

Xtreme 160R हीरो मोटोकॉर्प की पहली 160cc वाली बाइक है। हीरो ने कहा है कि इस नई बाइक में ऑल-एलईडी लाइटिंग और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे फीचर हैं, जो इस सेगमेंट की किसी भी मोटरसाइकल में पहली बार दिए गए हैं।

हीरो एक्सट्रीम 160R में 163cc का इंजन है, जो 8,500rpm पर 15hp की पावर और 6,500rpm पर 14Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक मात्र 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जो इस सेगमेंट की बाइक के हिसाब से काफी तेज है।

Xtreme 160R के जल्दी अक्सेलरेशन की एक बड़ी वजह इसमें इस्तेमाल किया गया नया चेसिस है। हीरो की यह बाइक नए डायमंड फ्रेम चेसिस पर आधारित है, जिसके चलते इसका वजन (कर्ब वेट) मात्र 138.5 किलोग्राम है। यह अपने सेगमेंट की सबसे हल्की बाइक है। Xtreme 160R के फ्रंट में 37 mm टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में 276 mm डिस्क ब्रेक है। ड्यूल डिस्क वेरियंट में रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक, जबकि सिंगल डिस्क वेरियंट में रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक हैं। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है।

Xtreme 160R की डिजाइन काफी हद तक इसके कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह है, जिसके चलते यह अपने सेगमेंट की सबसे शार्प लुक वाली मोटरसाइकल में एक है। शार्प लाइन्स और ऐज के साथ यह बाइक काफी स्पोर्टी दिखती है। स्टबी एग्जॉस्ट बाइक के स्पोर्टी लुक को और बढ़ाता है।

Hero Xtreme 160R दो वेरियंट (सिंगल डिस्क और डबल डिस्क) में बाजार में उतारी गई है। सिंगल डिस्क वेरियंट की कीमत 99,950 रुपये और डबल डिस्क वेरियंट की 1.03 लाख रुपये है। इस कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के दम पर यह TVS अपाचे RTR 160 4V, बजाज पल्सर NS160, सुजुकी जिक्सर, यामाहा FZS-FI जैसी अन्य एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स-नेकेड बाइक्स को कड़ी टक्कर देती है। अपाचे RTR 160 4V की कीमत 1.03-1.06 लाख, पल्सर एनएस 160R की 1.06 लाख, सुजुकी जिक्सर की 1.12 लाख और यामाहा FZS-FI की कीमत 1.03 लाख रुपये है।


पढ़ें: महिंद्रा ला रहा सस्ती इलेक्ट्रिक 'कार', जानें डीटेल


इंतजार खत्म, जल्द आ रही नई होंडा सिटी July 04, 2020 at 12:25AM

नई दिल्लीHonda की भारतीय बाजार में बहुप्रतीक्षित कार () का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। नई देश में 15 जुलाई को लॉन्च होगी। यह पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी। इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू है। होंडा की वेबसाइट या डीलरशिप से न्यू-जेनरेशन City को बुक किया जा सकता है। नई होंडा सिटी मौजूदा प्लैटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर आधारित है। कंपनी का दावा है कि यह कार को पहले के मुकाबले हल्का और ज्यादा सुरक्षित बनाता है। नई कार का लुक भी पहले से अलग है। नई होंडा सिटी अलेक्सा रिमोट कपैबिलिटी के साथ आने वाली भारत में पहली कनेक्टेड कार होगी। पेट्रोल इंजन न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी में बीएस6 कम्प्लायंट नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121hp की पावर और 145Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। इसका माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 17.8 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर है। डीजल इंजन की पावर और माइलेज डीजल मॉडल में 1.5-लीटर इंजन मिलेगा, जो 100hp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है। इसका माइलेज 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर है। शानदार फीचर्स से लैस नई होंडा सिटी कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें वन-टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऐंड्रॉयड ऑटो-ऐपल कारप्ले और वेबलिंक कपैबिलिटी के साथ 8.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच MID, ऑटो-डिमिंग IRVM (इनसाइड रियर व्यू मिरर), पैडल शिफ्टर्स (सिर्फ CVT वेरियंट में), रियर सनशेड, ऐम्बिएंट लाइटिंग, की-लेस एंट्री के साथ पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रिमोट इंजन स्टार्ट, एलईडी हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय वील्ज और हैंड्स-फ्री बूट रिलीज जैसे फीचर मिलेंगे। नए सिटी में टेलिमैटिक्स कंट्रोल यूनिट के साथ नेक्स्ट-जेनरेशन होंडा कनेक्ट दिया गया है, जिसमें 32 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर मिलते हैं। हाई-एंड सेफ्टी और सिक्यॉरिटी फीचरहोंडा ने में हाई-एंड सेफ्टी और सिक्यॉरिटी फीचर भी दिए हैं। इसमें 6-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट, ऐजल हैंडलिंग असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, होंडा लेन वॉच कैमरा, रियर पार्किंग कैमरा और ऑटो हेडलैम्प्स व वाइपर्स जैसै सेफ्टी फीचर हैं।

Honda to launch 5th generation City on July 15 July 03, 2020 at 11:26PM

महिंद्रा ला रहा सस्ती इलेक्ट्रिक 'कार', जानें डीटेल July 03, 2020 at 10:04PM

नई दिल्ली।महिंद्रा इलेक्ट्रिक चालू वित्त वर्ष (2020-21) में तीन नए इलेक्ट्रिक वीइकल लॉन्च करने की तैयारी में है। इन तीनों में एक Mahindra Atom शामिल है। यह इलेक्ट्रिक क्वॉड्रिसाइकल है, जिसे इस साल के आखिर में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने एक टीजर विडियो जारी कर Mahindra Atom Electric के खास फीचर्स की जानकारी दी है। कंपनी का दावा है कि इसमें ज्यादा इंटीरियर स्पेस और बेहतर कम्फर्ट मिलेगा। साथ ही इसमें लगेज लोड करना आसान होगा। आइए आपको महिंद्रा की इस 'छोटी इलेक्ट्रिक कार' के बारे में डीटेल में बताते हैं।

महिंद्रा ऐटम को फरवरी में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। टॉल स्टैंस वाली यह इलेक्ट्रिक क्वॉड्रिसाइकल लंबे ग्लास और सेफ एन्क्लोजर के साथ आएगी। इसमें कुछ दिलचस्प डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं, जिनमें क्लियर-लेंस हेडलैम्प, फ्रंट और रियर बंपर पर रिफ्लेक्टर स्ट्रिप्स, बड़ी विंडशील्ड, बॉडी कलर आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, बोल्ड साइड क्रीज और ट्रिपल-पॉड टेललैम्प शामिल हैं।

महिंद्रा ऐटम में दो दरवाजे हैं। इसमें ड्राइवर समेत 4 लोगों के लिए बैठने की जगह है। फ्रंट में सिर्फ एक ड्राइवर सीट है, जबकि पीछे 3 लोगों के बैठने के लिए बेंच सीट दी गई है।

महिंद्रा ऐटम में 15kW इलेक्ट्रिक मोटर और लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह प्रॉडक्शन-रेडी वर्जन (बाजार में लॉन्च होने वाला मॉडल) को भी स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ पेश किए जाने की संभावना है। महिंद्रा ऐटम इलेक्ट्रिक की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इसकी बैटरी को करीब 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा। इस इलेक्ट्रिक क्वॉड्रिसाइकल में बैटरी के लिए अडवांस्ड थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम मिलेगा।

महिंद्रा ऐटम देश में पहली इलेक्ट्रिक क्वॉड्रिसाइकल होगी। इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 3 लाख रुपये रखी जा सकती है। अगर ऐटम इस कीमत रेंज में लॉन्च होती है, तो यह देश में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक होगी। ऐटम एक लो-वोल्टेज इलेक्ट्रिक वीइकल है, जिसे कंपनी के हैदराबाद प्लांट में बनाया जाएगा।


पढ़ें: प्रीमियम वैगनआर में क्या होगा खास? जानें 5 बड़ी बातें