Sunday, August 2, 2020
मारुति ऑल्टो का नंबर-1 पर कब्जा, देखें टॉप 10 कारें August 02, 2020 at 05:13AM
किआ मोटर्स की यह पॉप्युलर एसयूवी जुलाई में भारतीय बाजार में 10वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। जुलाई में 8,270 यूनिट सेल्टॉस बिकी हैं।
ह्यूंदै की यह हैचबैक 8,368 यूनिट बिक्री के साथ इस लिस्ट में 9वें नंबर पर है। जुलाई 2019 के मुकाबले इस साल जुलाई में इसकी बिक्री करीब 65 पर्सेंट बढ़ी है। पिछले साल जुलाई में 5,081 ग्रैंड आई10 बिकी थी।
मारुति की यह वैन जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाले पैसेंजर वीइकल्स की लिस्ट में 8वें नंबर पर है। पिछले महीने 8,501 मारुति ईको बिकी हैं। वहीं, जुलाई 2019 में इसकी बिक्री 9,814 यूनिट थी, यानी पिछले साल के मुकाबले इस साल जुलाई में ईको की सेल्स में 13 पर्सेंट की गिरावट हुई है।
जुलाई में 8,504 यूनिट बिक्री के साथ मारुति सुजुकी की यह पॉप्युलर MPV इस लिस्ट में 7वें नंबर पर है। जुलाई 2019 में 9,222 यूनिट सेल्स के मुकाबले इस बार अर्टिगा की बिक्री 8 पर्सेंट कम रही।
मारुति की यह पॉप्युलर कार इस लिस्ट में छठे नंबर पर है। जुलाई में 9,046 मारुति डिजायर बिकी हैं। जुलाई 2019 में डिजायर की सेल्स 12,923 यूनिट थी, जिसके मुकाबले इस बार इसकी बिक्री करीब 30 पर्सेंट घटी है।
जुलाई में 10,173 यूनिट बिक्री के साथ स्विफ्ट टॉप 10 की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही। हालांकि, जुलाई 2019 के मुकाबले इस बार जुलाई में इस कार की सेल्स करीब 20 पर्सेंट कम रही। जुलाई 2019 में 12,677 स्विफ्ट बिकी थीं।
ह्यूंदै की यह पॉप्युलर एसयूवी 11,549 यूनिट बिक्री के साथ जुलाई की टॉप 10 कारों की लिस्ट में चौथे नंबर है। जुलाई 2019 के मुकाबले क्रेटा की बिक्री करीब 75 पर्सेंट बढ़ी है। पिछले साल जुलाई में 6,585 क्रेटा बिकी थी।
मारुति की यह प्रीमियम हैचबैक 11,575 यूनिट बिक्री के साथ टॉप 10 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। जुलाई 2019 में 10,482 बलेनो बिकी थीं, जिसके मुकाबले इस बार जुलाई में इसकी सेल्स में करीब 10 पर्सेंट का इजाफा हुआ है।
मारुति की यह टॉलबॉय हैचबैक इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। जुलाई में 13,515 मारुति वैगनआर बिकी हैं। जुलाई 2019 में 15,062 वैगनआर बिकी थीं, जिसके मुकाबले इस बार जुलाई में इसकी सेल्स लगभग 10 पर्सेंट घटी है।
पढ़ें: नया इलेक्ट्रिक टू-वीलर, 12 रुपये में चलेगा 60 km
मारुति की यह पॉप्युलर छोटी कार 13,654 यूनिट बिक्री के साथ जुलाई 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। जुलाई 2019 के मुकाबले इस बार ऑल्टो की सेल्स करीब 18 पर्सेंट बढ़ी है। पिछले साल जुलाई में 11,577 ऑल्टो बिकी थीं।
पढ़ें: धांसू ऑफर, ₹2999 में लें हीरो इलेक्ट्रिक का स्कूटर