नई दिल्ली। सितंबर महीने की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की लिस्ट आ चुकी है। पिछले महीने भी भारतीय बाजार में () का एक तरफा दबदबा देखने को मिला, जहां यह देश का सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर (best selling scooter in India) रहा। जबकि, टॉप-10 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स (best selling scooters) की लिस्ट में यह Hero Splendor (हीरो स्पलेंडर) के बाद दूसरे नंबर पर रहा।Honda Activa ने (टीवीएस जुपिटर), Suzuki Access (सुजुकी एक्सेस), Honda Dio (होंडा डिओ), TVS Ntorq (टीवीएस एनटॉर्क), Hero Pleasure (हीरो प्लेजर), Yamaha RayZR और Yamaha Fascino (यामाहा फसीनो) जैसी बेस्ट सेलिंग स्कूटरों को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 का खिताब (Best Selling scooter) अपने नाम किया।
सितंबर महीने में खूब चला जादू पिछले महीने (सितंबर 2021) में Honda Activa को 2.45 लाख ग्राहकों ने खरीदा।
नंबर 1 और नंबर 2 में है बड़ा अंतर पिछले महीने में TVS Jupiter देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, जहां इसके 56,339 यूनिट्स खरीदे गए। वहीं, Suzuki Access देश की तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, जहां इसे 45,040 ग्राहकों ने खरीदा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि भले ही Honda CB Shine सितंबर महीने में देश में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, लेकिन इसके और Honda Activa की बिक्री में बहुत बड़ा अंतर है। दोनों स्कूटरों की बिक्री में करीब-करीब पांच गुना का अंतर है। जबकि, Jupiter और Access के बीच 11,299 यूनिट्स का अंतर है। यानी बिक्री के मामले में स्कूटर सेगमेंट में Honda Activa का दूर-दूर तक कोई मुकाबला नहीं है। यह भारतीय बाजार में स्कूटर सेगमेंट का बादशाह है।
भारतीय बाजार में Honda Activa के कितने मॉडलों की होती है बिक्री? Honda Activa सीरीज की तीन स्कूटरों की भारतीय बाजार में बिक्री होती है। इनमें,
- Honda Activa 6G
- Honda Activa 125
- Honda Activa Anniversary Edition
Honda Activa के सभी मॉडलों की कीमतें
|
शुरुआती कीमत ( दिल्ली एक्स-शोरूम |
टॉप वैरिएंट की कीमत ( दिल्ली एक्स-शोरूम |
Honda Activa 6G |
69,645 रुपये |
71,391 रुपये |
Honda Activa 125 |
73,203 रुपये |
80,325 रुपये |
Honda Activa Anniversary Edition |
71,145 रुपये |
72,891 रुपये |