होंडा डब्ल्यूआर-वी के फेसलिफ्ट मॉडल के लुक में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें मल्टीपल हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ नई फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, रिवाइज्ड फ्रंट बंपर, नई फॉग लैम्प हाउसिंग, सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट्स और स्मोक्ड ट्रीटमेंट के साथ नए एलईडी टेललैम्प शामिल हैं।
इंटीरियर की बात करें, तो अपडेटेड WR-V का ओवरऑल कैबिन लेआउट पहले जैसा ही है। हालांकि, इसमें ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ नई टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट यूनिट मिलेगी। इसके अलावा यह क्रॉसओवर एसयूवी इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर से लैस होगी।
होंडा डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मिलेंगे। पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर और डीजल इंजन 1.5-लीटर का है। पेट्रोल इंजन 89 bhp की पावर और 110 Nm टॉर्क, जबकि डीजल इंजन 99 bhp की पावर और 200 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 5-स्पीड गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को लेकर अभी कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है।
पढ़ें: विराट कोहली के भाई ने ली धांसू स्पोर्ट्स कार
नई डब्ल्यूआर-वी की बुकिंग शुरू है। 21 हजार रुपये में इस अपडेटेड क्रॉसओवर एसयूवी को बुक किया जा सकता है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, ह्यूंदै वेन्यू, फॉर्ड इकोस्पोर्ट और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी एसयूवी से होगी।
लीक तस्वीर
पढ़ें: रेनॉ लाया नई SUV, तस्वीरों में देखें क्या है खास
No comments:
Post a Comment