विकास कोहली को डिलीवर की गई Porsche Panamera Turbo ब्लैक कलर की है। इस स्पोर्ट्स कार की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) 2.12 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसमें 4-लीटर, ट्विन-टर्बो, V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 5,750 rpm पर 550 hp की पावर जेनरेट करता है।
पोर्श की यह शानदार स्पोर्ट्स कार 3.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, स्पोर्ट क्रोनो पैकेज के साथ यह लग्जरी कार 3.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 306 किलोमीटर प्रति घंटा है।
पोर्श पनामेरा टर्बो का लुक काफी शानदार है। इसमें 4-स्पॉट डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ एलईडी मेन हेडलाइट्स, 4-स्पॉट ब्रेक लाइट्स के साथ एलईडी टेललाइट्स और बॉडी में इंटीग्रेड किया गया बड़ा रियर स्पॉइलर दिया गया है। यह स्पोर्ट्स कार अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, टर्न असिस्ट के साथ लेन चेंज असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, पार्क असिस्ट, सराउंड व्यू कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ जैसी खूबियों से लैस है।
पढ़ें: रेनॉ लाया नई SUV, तस्वीरों में देखें क्या है खास
पोर्श की इस स्पोर्ट्स कार का इंटीरियर काफ लग्जूरिअस है। इसमें 12-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, रियर सीट पर बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए दो 10-इंच के रिमूवेबल टचस्क्रीन डिस्प्ले, 14-तरह से पावर अजस्टबेल सीट्स, रियर-सीट हीटिंग, सभी सीट्स के लिए मसाज फंक्शनैलिटी (रिक्वेस्ट पर), 4-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और बोस सराउंड साउंड सिस्टम जैसे कई शानदार फीचर दिए गए हैं।
पढ़ें: ₹50 हजार से कम में ये मोटरसाइकल हैं बेस्ट
No comments:
Post a Comment