Sunday, May 24, 2020

₹50 हजार से कम में ये मोटरसाइकल हैं बेस्ट May 23, 2020 at 11:27PM

नई दिल्ली।कम कीमत वाली बाइक ज्यादा पसंद की जाती हैं। इसकी वजह इनका बेहतर माइलेज और मेनटेनेंस पर आने वाला कम खर्च है। लॉकडाउन नियमों के ढील के बाद अब देश में टू-वीलर्स के शोरूम भी धीरे-धीरे खुलने लगे हैं। अगर आप 50 हजार रुपये से कम कीमत की बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इस लिस्ट पर नजर डाल सकते हैं। यहां हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध 50 हजार रुपये से कम दाम की बेस्ट बाइक्स के बारे में बता रहे हैं।

50 हजार रुपये से कम कीमत में आप बजाज की यह पॉप्युलर बाइक ले सकते हैं। इसमें 102 cc का इंजन दिया गया है, जो 7.9 PS की पावर और 8.34 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। बजाज की यह बाइक ज्यादा माइलेज देने के लिए जानी जाती है। सीटी 100 दो वेरियंट- किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 41,293 रुपये और 48,973 रुपये है।

हीरो मोटोकॉर्प की यह पॉप्युलर बाइक इस लिस्ट में शामिल है। एचएफ डीलक्स में 97.2 cc का इंजन है, जो 8 PS की पावर और 8.05 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। हीरो की इस बाइक में i3s टेक्नॉलजी दी गई है, जो पेट्रोल बचाता है और इससे बाइक बेहतर माइलेज देती है। इसके अलावा बाइक इन्स्टेंट पिकअप, हाई टेम्परेचर कंट्रोल और ऑल वेदर ईजी स्टार्ट समेत कई खूबियों से लैस है। हीरो एचएफ डीलक्स की शुरुआती कीमत 47,800 रुपये है।

इस लिस्ट की तीसरी बाइक बजाज प्लैटिना है। ज्यादा माइलेज और सस्ते मेनटेनेंस की वजह से यह बाइक भी खूब पसंद की जाती है। प्लैटिना में 102 cc का इंजन है, जो 7.9 PS की पावर और 8.34 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। बजाज की इस बाइक में स्प्रिंग सॉफ्ट सीट्स, रबर फुडपैड्स और डायरेक्शनल टायर जैसी खूबियां है। बजाज प्लैटिना की शुरुआती कीमत 47,763 रुपये है।

टीवीएस की इस बाइक का यहां खासतौर पर जिक्र किया गया है। दरअसल, यह बाइक 50 हजार रुपये से कुछ ज्यादा कीमत पर उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 52,500 रुपये है। अगर आपका बजट बहुत ज्यादा टाइट नहीं है, तो 50 हजार के आसपास कीमत में यह बाइक भी ले सकते हैं। टीवीएस स्पोर्ट में 109.7 cc का इंजन दिया गया है, जो 8.18 bhp की पावर जेनरेट करता है।


पढ़ें: रेनॉ लाया नई SUV, तस्वीरों में देखें क्या है खास


No comments:

Post a Comment