https://ift.tt/35Z2cyA
नई दिल्ली नए साल में कई नई कारें लाने की तैयार में है। इनमें नई 7-सीटर एसयूवी से लेकर प्रीमियम हैचबैक और मौजूदा कारों के फेसलिफ्ट मॉडल तक शामिल हैं। इन्हीं में से एक कार Tata Tigor का फेसलिफ्ट मॉडल है। कंपनी इस कार की टेस्टिंग कर रही है। हाल में इसकी टेस्टिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जिनसे के कई डीटेल सामने आए हैं। लीक तस्वीरों में का फ्रंट लुक एक साइड से दिख रहा है। तस्वीरों से साफ हुआ है कि इसमें ग्लॉस ब्लैक फ्रंट ग्रिल मिलेगी। ग्रिल की स्टाइलिंग काफी हद तक टाटा की आने वाली प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज की तरह है। नई टिगार के फ्रंट में रैपराउंड प्रोजेक्टर हेडलैम्प हैं। हेडलाइट्स के ऊपर क्रोम स्ट्रिप दी गई है, जबकि इंडिकेटर्स को ग्रिल के पास लगाया गया है। टिगोर फेसलिफ्ट में रिवाइज्ड फ्रंट बंपर देखने को मिलेगा। इसके अलावा लीक तस्वीरों में दिख रहा है कि कार के एयरडैम और फॉग लैम्प पॉड्स की डिजाइन भी मौजूदा मॉडल से अलग है। फॉग लैम्प्स के चारों ओर क्रोम फिनिश भी दी गई है। इंजनटाटा टिगोर के फेसलिफ्ट मॉडल में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 84 bhp का पावर और 114 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। उम्मीद है कि बीएस6 वर्जन में भी इंजन का आउटपुट लगभग इतना ही रहेगा। कार में 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। पढ़ें: जनवरी में दो नई कारें लॉन्च करेगा टाटा साल 2020 के पहले महीने में ही दो नई कारें लॉन्च करेगा। इनमें एक टाटा अल्ट्रॉज और दूसरी नेक्सॉन ईवी है। अल्ट्रॉज प्रीमियम हैचबैक कार है, जो मारुति बलेनो और ह्यूंदै आई20 जैसी कारों की टक्कर में आएगी। वहीं, नेक्सॉन ईवी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। मार्केट में इसका मुकाबला ह्यूंदै की कोना इलेक्ट्रिक और एमजी मोटर की आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी से होगा। पढ़ें-
No comments:
Post a Comment