Tuesday, December 24, 2019

₹5 लाख से कम में इस साल आईं ये 5 कारें December 23, 2019 at 10:04PM

https://ift.tt/397vAom
नई दिल्लीसाल 2019 में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इसके बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगी। यह साल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बिक्री के लिहाज से तो अच्छा नहीं रहा, लेकिन नई कारों की लॉन्चिंग के हिसाब से शानदार रहा। 2019 में देश में ज्यादातर सेगमेंट में नई कारें लॉन्च हुईं। 5 लाख रुपये से कम दाम की भी कई कारें इस साल बाजार में उतारी गईं। इनमें मारुति, ह्यूंदै और रेनॉ जैसी कंपनियों की कारें शामिल हैं। यहां हम आपको 2019 में 5 लाख से कम कीमत में आई नई कारों के बारे में बता रहे हैं। इनमें बिल्कुल नए मॉडल, पुरानी कार का न्यू-जेनरेशन मॉडल और हेवी फेसलिफ्ट मॉडल शामिल हैं। न्यू-जेनरेशन मारुति वैगनआर2019 में 5 लाख से कम दाम की पहली कार ने लॉन्च की। यह कार न्यू-जेनरेशन वैगनआर है, जिसे जनवरी में बाजार में उतारा गया। सुजुकी के नए हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनी नई वैगनआर पुराने मॉडल से बड़ी, हल्की, सुरक्षित और ज्यादा आरामदायक है। इसका लुक भी पहले से अट्रैक्टिव है। मारुति ने नई वैगनआर में इंजन के दो विकल्प दिए हैं। इनमें एक 1-लीटर और दूसरा 1.2-लीटर का इंजन है। ये दोनों पेट्रोल इंजन हैं। फिलहाल मारुति वैगनआर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.42 लाख रुपये है। ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियोस मारुति सुजुकी को लगभग हर सेगमेंट में टक्कर देने वाली साउथ कोरिया की कार निर्माता ह्यूंदै ने अगस्त में न्यू-जेनरेशन ग्रैंड आई10 लॉन्च की। ग्रैंड आई10 नियोस नाम से बाजार में उतारी गई इस कार का लुक ग्रैंड आई10 के पुराने मॉडल से बोल्ड और स्पोर्टी है। साथ ही इसका कैबिन भी पुराने मॉडल के मुकाबले प्रीमियम है। ग्रैंड आई10 नियोस में 1.2-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन हैं। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन (AMT) के ऑप्शन उपलब्ध हैं। ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियोस की शुरुआती कीमत 499,990 रुपये है। रेनॉ ट्राइबर रेनॉ ने अगस्त में 5 लाख से कम कीमत में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एमपीवी ट्राइबर भारतीय बाजार में उतारी। ट्राइबर 7 सीट वाली कॉम्पैक्ट एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) है, जिसकी लंबाई 4 मीटर से कम है। इसके फ्रंट और रियर, दोनों तरफ फॉक्स स्किड प्लेट्स हैं, जो इसे कुछ हद तक एसयूवी जैसा लुक देते हैं। रेनॉ का कहना है कि ट्राइबर की सीट्स को 100 से ज्यादा तरीके से अजस्ट किया जा सकता है। अल्ट्रा-मॉड्युलर सीट्स वाली इस कार में 4 सीटिंग मोड हैं। इसमें 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 72 PS की पावर और 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्राइबर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.95 लाख रुपये है। मारुति एस-प्रेसो मारुति ने न्यू-जेनरेशन वैगनआर के अलावा 5 लाख रुपये से कम में इस साल अगस्त में दूसरी नई कार एस-प्रेसो लॉन्च की। मारुति एस-प्रेसो साल 2019 की बहुप्रतीक्षित कारों में एक थी। सिर्फ पेट्रोल इंजन में आने वाली इस छोटी एसयूवी का लुक काफी बोल्ड है। एस-प्रेसो में 1.0-लीटर का बीएस6 पेट्रोल इंजन है, जो 67hp की पावर जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। इसकी शुरुआती कीमत 3.69 लाख रुपये है। पढ़ें: रेनॉ क्विड फेसलिफ्ट 5 लाख से कम कीमत में रेनॉ ने अक्टूबर में अपनी पॉप्युलर छोटी कार क्विड का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया। इस साल क्विड फेसलिफ्ट को काफी हेवी अपडेट मिला है। इसका फ्रंट लुक पुराने माडल से बिल्कुल अलग है। अपडेटेड क्विड की स्टाइलिंग रेनॉ की इलेक्ट्रिक कार City KX-E से ली गई है। इसमें एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर एसयूवी की तरह स्प्लिट हेडलैम्प सेटअप दिया गया है। पुराने मॉडल की तरह क्विड फेसलिफ्ट में भी 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन हैं। 0.8-लीटर इंजन की पावर 54hp और 1.0-लीटर इंजन की पावर 68hp है। क्विड की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment