नई दिल्ली।Gozero Skellig Pro X Electric Bike Review: भारत में इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल के साथ ही ई-बाइक्स का चलन भी जोरों पर है और ऐसे में कई कंपनियों ने ई-बाइक सेगमेंट में कई शानदार प्रोडक्ट इंडियन मार्केट में पेश किए हैं। इन्हीं में से एक है- गोजीरो, जो कि ब्रिटिश इलेक्ट्रिक बाइक मेकर है और इसकी प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक्स भारत में काफी पॉपुलर है। गोजीरो भारत में स्केलिग सीरीज (GoZero Skellig Series Electric Bikes) इलेक्ट्रिक बाइक्स बेचती है और इसमें गीजीरो स्केलिग प्रो एक्स काफी जबरदस्त है, जो अपने बेहतरीन लुक, लेटेस्ट फीचर्स और अच्छी बैटरी रेंज से लोगों के लिए शानदार ऑप्शन के रूप में सामने आई है। ये भी पढ़ें- हमने करीब एक महीने तक गीजीरो स्केलिग प्रो एक्स (Gozero Skellig Pro X) को इस्तेमाल किया और इसके बाद इस इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर जो भी हमारा एक्सपीरियंस रहा कि यह बाइक कैसी है, चलती कैसी है, कितनी देर में चार्ज होती है, एक बार फुल चार्ज करने पर कितनी दूरी तय कर सकती है और गियर और पैडल असिस्ट से क्या फायदा होता है, ये सभी जानकारी हम एक डिटेल रिव्यू में बताने जा रहे हैं। लुक, डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटीकिसी भी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल हो या इलेक्ट्रिक साइकल, सबसे पहले लोग जरूर देखते हैं कि यह देखने में कैसी है? मैट डार्क ग्रे फ्रेम के साथ ही ब्लैक ग्राफिक्स से लैस गीजीरो स्केलिग प्रो एक्स देखने में काफी शानदार है और आपको प्रीमियम ई-बाइक लगती है। पूरी तरह स्टील बॉडी वाली यह बाइक देखने में स्पोर्टी है। खासकर इसका फ्रंट लुक और साइड प्रोफाइल देखकर आपको वाकई लगेगा कि यह प्रीमियम ई-बाइक है। आप अगर इसमें कुछ-कुछ चीज कस्टमाइज कराते हैं तो यह देखने में और भी शानदार लगती है। कुल मिलाकर इसका डिजाइन अच्छा है और इसकी बिल्ड क्वॉलिटी भी काफी अच्छी है। आपके पास इसमें हेडलाइट के साथ ही मडगार्ड वगैरह कस्टमाइज कराने का विकल्प है, जिसके बाद स्केलिग प्रो एक्स काफी प्रीमियम लगने लगती है। इसकी व्हील का साइज 26x2.35 इंच है। ये भी पढ़ें- गियर, स्पीड और पेडल असिस्टजब भी आप इलेक्ट्रिक साइकल चलाते हैं तो आपका ध्यान रहता है कि यह चलाने में कैसी है और जब हमें बैटरी ऑफ करके मैनुअली चलाना पड़े तो चलाने में कंफर्टेबल है कि नहीं? गोजीरो ने इस सभी बातों को ध्यान में रखते हुए 5 लेवल पेडल असिस्ट और 21 स्पीड माइक्रो शिफ्ट गियर दिए हैं, जिन्हें आप आसानी से कंट्रोल कर एग्जिक्यूट कर सकते हैं और इससे न तो आपके पैरों पर जोर पड़ता है और न ही गियर शिफ्ट करने से जुड़ीं किसी तरह की समस्याएं आती है। इसके दाहिने हैंडल में आपको थ्रोटल सेटअप मिलता है, जिसे आसानी से घुमाकर आप 25 kmph तक की स्पीड से स्केलिग प्रो एक्स इलेक्ट्रिक बाइक को चला सकते हैं। कुल मिलाकर आपको काफी स्मूद राइड का मजा मिलता है और हैंडलबार के साथ ही पेडल पर भी अच्छी ग्रिप बनी रहती है, जो कि बेहद जरूरी है। ये भी पढ़ें- डिस्प्ले और फीचर्सगोजीरो स्केलिग प्रो में एलसीडी Class 2.0 डिस्प्ले लगा है, जो कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की कई आकर्षक खूबियों को दिखाने का प्रमुख जरिया है। इसमें नॉर्मल, एसटीडी और टर्बो जैसे राइडिंग मोड्स के साथ ही बैटरी चार्जिंग स्टेटस, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, मोटर टेंपरेचर, गियर इंडिकेटर और वॉट कंज्यूम समेत कई खूबियां दिखती हैं। गोजीरो स्केलिग प्रो एक्स में सेफ्टी थ्रोटल ऑटो कटऑफ, अडजस्टेबल हैंडलबार, वॉक मोड, क्रूज समेत कई अन्य फीचर्स हैं। वॉक मोड में इसकी स्पीड 6 kmph की होती है। लेफ्ट हैंडलबार में 3 बटन का एक सेटअप दिया गया है, जिससे डिस्प्ले में दिख रहे फीचर्स को कंट्रोल किया जाता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट और रियर, दोनों में डिस्क ब्रेक हैं और साथ ही Class 3 शॉक अब्जॉर्बर हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरतों के अनुसार बदल सकते हैं। ये भी पढ़ें- बैटरी, ड्राइविंग रेंज और चार्जिंग टाइमगोजीरो स्केलिग प्रो एक्स में 250 W का इलेक्ट्रिक मोटर और 400wh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो कि डिटैचेबल है, यानी आप बैटरी को अपनी जरूरतों के अनुसार अलग भी कर सकते हैं और साइकल लगे रहते भी चार्ज कर सकते हैं। आपके पास बैटरी को लॉक करने और ऑफ करने का ऑप्शन भी है। यानी आप बिना थ्रोटल इस्तेमाल किए इसे मैनुअली चलाना चाहते हैं तो इसका बैटरी ऑफ कर सकते हैं। अब बात करें बैटरी रेंज और स्पीड की तो इसे हमने एक बार फुल चार्ज करने पर 60 किलोमीटर तक आसानी से चला लिया और किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई। हालांकि, कंपनी 70 किलोमीटर प्रति चार्ज का दावा करती है, लेकिन आप इसे किसी भी परिस्थिति में 50 से 60 किलोमीटर तक आसानी से चला सकेंगे। गोजीरो स्केलिग प्रो की बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 4 घंटे का समय लगता है, जो कि सही है। ये भी पढ़ें- परफॉर्मेंस और कंफर्टगोजीरो की प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक कहें या ई-बाइसकल के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह हर पैमाने पर आपको खुश करती है। चाहें सीट हो, पेडल हो या गियर, आपको इन सभी विधाओं में स्मूद राइड का मजा मिलता है और किसी तरह की समस्या नहीं आती। आपको गोजीरो स्केलिग प्रो चलाते समय कंफर्ट का एहसास होता है और चढ़ाई या तेज हवाओं के दौरान भी अच्छी स्पीड मिलती है, जो कि काफी सारे राइडर के लिए जरूरी है। मेरा वजन 90 किलोग्राम है, लेकिन काफी दूरी तय करने के बाद भी इस ई-बाइक पर मुझे कोई खास समस्या नहीं आई। मैनुअली चलाने पर भी पेडल असिस्ट से आपको काफी फायदा होता है। साथ ही माइक्रो शिफ्ट गियर आपकी राइड को और शानदार बनाने के लिए काफी हैं। प्राइस और मेरा ओपिनियनभारत में गोजीरो की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक Skellig Pro X की कीमत फिलहाल 45,999 रुपये है और आप इसमें कुछ और सामान कस्टमाइज कराते हैं तो उसके लिए आपको कुछ और पैसे लग सकते हैं। कुल मिलाकर यह आप हीरो, न्यूज, ईमोटराड और पेडलेज समेत अन्य कंपनियों की इलेक्ट्रिक साइकल को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। मैं लोगों को रिकमेंड करूंगा कि चाहे सिटी राइड हो, फिटनेस पर्पज से हो या अन्य जरूरी काम के लिए, गोजीरो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है, जो कि प्रीमियम लुक के साथ ही अच्छे परफॉर्मेंस का कॉम्बो है। शहरी जीवन में ई-बाइक का महत्वआपको बता दें कि आजकल शहरी जीवन में इलेक्ट्रिक बाइक या ई-साइकल का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोटरसाइकल खरीदने की बजाय इलेक्ट्रिक साइकल खरीदने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं और इससे वह ऑफिस जाने के साथ ही खुद को फिट रखने के लिए भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक बाइक या साइकल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके लिए यह सबसे अच्छी एक्सरसाइज है। आप चाहें तो इसे मैनुअली चला लें या थकान की स्थिति में इसे बैटरी पर चलाकर कहीं भी चले जाएं। ऐसे में गोजीरो ने लोगों की लाइफस्टाइल बेहतर करने के वास्ते अलग-अलग प्राइस रेंज की ई-बाइक लोगों के सामने पेश की है और इनकी अच्छी बिक्री भी होती है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment