नई दिल्ली। अगर आप होली से पहले की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको के तहत आने वाली सभी कारों की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी अपनी कारों की Arena और Nexa डीलरशिप के जरिए बिक्री करती है। नेक्सा कंपनी का प्रीमियम डीलरशिप चैन है जिसमें मारुति बलेनो, सियाज, इग्निस और एक्सएल6 जैसी गाड़ियों की बिक्री होती है। जबकि एरीना डीलरशिप के जरिए कंपनी ऑल्टो, अर्टिगा, वैगनआर, ईको, सेलेरियो और वैगनआर जैसी गाड़ियों की बिक्री करती है। बता दें कि मारुति सुजुकी ने जनवरी महीने में अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिसके कारण सभी कारों की कीमतें पहले के मुकाबले बढ़ गई हैं। ऐसे में आज हम आपको मारुति सुजुकी एरीना की सभी गाड़ियों की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर,
Arena डीलरशिप के जरिए बिक्री होने वाली मारुति की कारें
मारुति सुजुकी की कारों के नाम |
शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत |
टॉप एंड वैरिएंट की कीमत |
Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) |
3.25 लाख रुपये |
4.95 लाख रुपये |
Maruti Suzuki WagonR (मारुति सुजुकी वैगनआर) |
5.18 लाख रुपये |
6.58 लाख रुपये |
Maruti Suzuki S-Presso (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो) |
3.86 लाख रुपये |
|
Maruti Suzuki Celerio (मारुति सुजुकी सेलेरियो) |
5.15 लाख रुपये |
6.94 लाख रुपये |
Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) |
5.90 लाख रुपये |
8.63 लाख रुपये |
Maruti Suzuki Ertiga (मारुति सुजुकी अर्टिगा |
8.13 लाख रुपये |
10.86 लाख रुपये |
Maruti Suzuki Eeco (मारुति सुजुकी ईको) |
4.53 लाख रुपये |
7.52 लाख रुपये |
Maruti Suzuki Dzire (मारुति सुजुकी डिजायर) |
6.09 लाख रुपये |
9.13 लाख रुपये |
बता दें कि मारुति सुजुकी की स्विफ्ट के अलावा कंपनी इन सभी गाड़ियों के सीएनजी मॉडल की भी भारतीय बाजार में बिक्री करती है। Maruti Alto कंपनी की सबसे सस्ती कार है। वहीं, Maruti Suzuki WagonR पिछले 90 दिनों से देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है। जबकि, अर्टिगा देश की सबसे लोकप्रिय 7-सीटर कारों में से एक है।
No comments:
Post a Comment