नई दिल्ली।Suzuki Innovation Centre At IIT Hyderabad: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, हैदराबाद (IIT-H) और भारत में सबसे बड़े कार निर्माता मारुति की पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (SMC), जापान ने सुज़ुकी इनोवेशन केंद्र (SIC) शुरू करने के लिए एक 3 वर्षीय समझौता किया है, जिसका उद्देश्य भारत और जापान के लिए इनोवेशन का निर्माण करना है। इस समझौते के तहत इन दोनों संगठनों को नॉलेज एक्सचेंज करने के लिए एक मंच मिलेगा। ये भी पढ़ें- ओपन प्लैटफॉर्मएसआईसी का संचालन उद्योग, शिक्षा जगत और स्टार्टअप्स के बीच इनोवेशन के एक खुले मंच के रूप में होगा। यह केंद्र स्किल डिवेलपमेंट और भारत-जापान के बीच मानव संसाधन के आदान-प्रदान में भी सहयोग करेगा। एसआईसी आईआईटी-हैदराबाद की एक बड़ी उपलब्धि है, जो भारत-जापान के बीच संबंध को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अभियान के तहत आईआईटी हैदराबाद ने टेक्नॉलजी रिसर्च पार्क स्थित इस सेंटर को सभी जरूरी सहायता प्रदान की है। सुजुकी इनोवेशन सेंटर की विस्तृत गतिविधियां इस साल की दूसरी तिमाही में सार्वजनिक रूप से लॉन्च की जाएंगी। ये भी पढ़ें- टेक्नॉलजी और डिजाइन का मेलइस अभियान के बारे में प्रो. बीएस मूर्ति, डायरेक्टर, आईआईटीएच ने कहा, ‘यह पिछले कई वर्षों में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन और आईआईटीएच के बीच सफल संबंधों का परिणाम है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत व जापान के समाज के लिए समावेशी मूल्य का निर्माण करना है। आईआईटीएच सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन और अन्य अंशधारकों के साथ मिलकर काम करेगा और टेक्नॉलजी और डिजाइन के सामंजस्यपूर्ण मेल को सर्वोपरि रखते हुए भारत और जापान में मोबिलिटी के दायरे से बढ़कर व्यापक चुनौतियों को भी संबोधित करेगा। यह सेंटर हमारे कैंपस में बनकर निकलने वाले नेतृत्वकर्ताओं का प्रमाण है। इस अभियान का नेतृत्व आईआईटीएच के युवा और डाइनैमिक एलुमनी विपुल नाथ जिंदल और प्रत्यूषा थम्मीनेनी ने किया है।’ ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment