Friday, February 4, 2022

लॉन्च से पहले 2022 MG ZS EV के लीक फोटो और फीचर्स देखें, मिलेगी ज्यादा रेंज February 04, 2022 at 06:38PM

नई दिल्ली।2022 MG ZS EV Launch India: भारत में इस साल नई इलेक्ट्रिक कारों का काफिला लगने वाला है, जो कि बजट रेंज से लेकर महंगी भी होंगी। इसकी शुरुआत इस महीने एमजी मोटर इंडिया की धांसू इलेक्ट्रिक कार एमजी जेडएस ईवी के अपडेटेड मॉडल से होने वाली है। जी हां, जल्द ही 2022 एमजी जेडएस ईवी आने वाली है, जिसके लुक और फीचर्स काफी शानदार होंगे और इसकी बैटरी रेंज भी बेहतर होगी। लॉन्च से पहले एमजी मोटर इंडिया ने इसकी इमेज के साथ ही फीचर्स की जानकारी शेयर की है, जिसमें इस धांसू इलेक्ट्रिक कार के रियर और फ्रंट लुक के बारे में पता चला है। चलिए, आपको बताते हैं कि अपडेटेड एमजी जेडएस ईवी में क्या कुछ खास है?

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) इस महीने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस ईवी को अपडेट करने वाली है और 2022 एमजी जेडएस ईवी (2022 New MG ZS EV) के रूप में पेश करने वाली है। एमजी जेडएस ईवी फेसलिफ्ट में बेहतर बैटरी रेंज के साथ कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। अपकमिंग एमजी जेडएस ईवी भारत में बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी को कड़ी टक्कर देगी।


लॉन्च से पहले 2022 MG ZS EV के लीक फोटो और फीचर्स देखें, मिलेगी ज्यादा रेंज

नई दिल्ली।
2022 MG ZS EV Launch India:

भारत में इस साल नई इलेक्ट्रिक कारों का काफिला लगने वाला है, जो कि बजट रेंज से लेकर महंगी भी होंगी। इसकी शुरुआत इस महीने एमजी मोटर इंडिया की धांसू इलेक्ट्रिक कार एमजी जेडएस ईवी के अपडेटेड मॉडल से होने वाली है। जी हां, जल्द ही 2022 एमजी जेडएस ईवी आने वाली है, जिसके लुक और फीचर्स काफी शानदार होंगे और इसकी बैटरी रेंज भी बेहतर होगी। लॉन्च से पहले एमजी मोटर इंडिया ने इसकी इमेज के साथ ही फीचर्स की जानकारी शेयर की है, जिसमें इस धांसू इलेक्ट्रिक कार के रियर और फ्रंट लुक के बारे में पता चला है। चलिए, आपको बताते हैं कि अपडेटेड एमजी जेडएस ईवी में क्या कुछ खास है?



ग्लोबल डिजाइन
ग्लोबल डिजाइन

नई MG ZS EV ग्लोबल डिजाइन सिम्बॉल्स के साथ आती है और इसमें फ्रंट-कवर ग्रिल और चार्जिंग सॉकेट अब MG लोगो के बाईं ओर रखी गई हैं। सनरूफ और नए 17 इंच की फ्रेश डिजाइन वाली अलॉय व्हील्ज लगी है।



वैल्यू फॉर मनी
वैल्यू फॉर मनी

एमजी मोटर सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी इलेक्ट्रिक वाहन MG ZS EV पेश करने वाला है जो अपने देश यूके के ग्लोबल पॉपुलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इसकी भारत में किसी भी इलेक्ट्रिक वीइकल्स की तुलना में सबसे लंबी रेंज है।



फास्ट चार्जिंग सुविधा
फास्ट चार्जिंग सुविधा

ZS EV के साथ MG अपने ग्राहकों को 5-वे चार्जिंग इकोसिस्टम का विस्तार करता है, जिसमें रेजिडेंट और ऑफिस में मुफ्त एसी फास्ट चार्जर, पोर्टेबल इन-कार चार्जिंग केबल, डीलरशिप पर डीसी सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन, 24x7 On-The-Go चार्जिंग की सुविधा (5 शहरों में), और सैटेलाइट शहरों और पर्यटन केंद्रों में चार्जिंग स्टेशन पर फोकस है।



बेहतर बैटरी रेंज
बेहतर बैटरी रेंज

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई जेडएस ईवी को एमजी मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ी बैटरी के साथ पेश करेगी, जो कि 51kWh की होगी और यह एक बार फुल चार्ज होने पर 480 किलोमीटर तक चल सकती है।



फीचर्स की भरमार
फीचर्स की भरमार

एमजी जेडएस ईवी में कई ‘सेगमेंट फर्स्ट’ फीचर होंगे। कंपनी भारत में पहली इंटरनेट एसयूवी एमजी हेक्टर, भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी MG ZS EV और भारत की पहली ऑटोनॉमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर और एमजी ऐस्टर जैसी धांसू एसयूवी के लिए जानी जाती है।



दो साल से भारत में जलवा
दो साल से भारत में जलवा

MG Motor India ने भारत में ZS EV के दो सफल वर्ष चिह्नित किए हैं, जो देश में टिकाऊ, पर्यावरण की दृष्टि से सुरक्षित वाहन के लिए ब्रैंड की प्रतिबद्धता की पहचान है। दो वर्षों में एमजी ने लगभग 4,000 ZS EV की बिक्री की है।



इंडियन ईवी मार्केट में 27 फीसदी शेयर
इंडियन ईवी मार्केट में 27 फीसदी शेयर

एमजी मोटर इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में 27% मार्केट शेयर के साथ भारत में दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वीइकल निर्माता बनने की दौड़ में है। बाजार में जेडएस ईवी की सफलता भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए वास्तव में सहयोगी पारिस्थितिकी तंत्र-निर्माण की शुरुआत है।




No comments:

Post a Comment