नई दिल्ली। अगर आप पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों (petrol deisel price) से परेशान हैं तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको टाटा की उन दो इलेक्ट्रिक कारों (Tata electric cars) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर 1 किलोमीटर पर 1 रुपये से भी कम का खर्च आता है। जी हां, सही पढ़ा आपने। टाटा की ये दो इलेक्ट्रिक कारें (टाटा नेक्सन ईवी) और (टाटा टिगोर ईवी) हैं। आज हम आपको इन दोनों ही इलेक्ट्रिक कारों (Electric cars) के रेंज, बैटरी, परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी इलेक्ट्रिक कार () सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... Tata Nexon EV ( व्हीकल) Tata Nexon EV सिंगल चार्ज पर 312 किलोमीटर का रेंज देती है। यानी, अगर आप इसे एक बार फुल चार्ज करते हैं तो यह बिना रुके 312 किलोमीटर तक चलेगी। इसका नया इलेक्ट्रिक पावरट्रेन यह इलेक्ट्रिक कार 9.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। Tata Nexon EV में परमानेंट मैगनेट AC मोटर दिया गया है, जो 245 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें पावर के लिए IP67 सर्टिफाइड 30.2 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जिस पर धूल और पानी का असर नहीं पड़ता है। Tata Nexon EV को फास्ट चार्जर की मदद से मजह 60 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, अगर आप होम चार्जर की मदद से इसे फुल चार्ज करते हैं तो कुल 8 घंटे का समय लगेगा। बता दें कि फास्ट चार्जर के जरिए चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक कार 4 किलोमीटर प्रति मिनट का रेंज देती है। वहीं, अगर फास्ट चार्जर से आप इसे चार्ज करते हैं तो 50 फीसदी चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक कार 150 किलोमीटर का रेंज देती है।
- Nexon EV की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये, जो 16.85 लाख रुपये तक जाती है।
- Nexon EV पर एक किलोमीटर का खर्च 97 पैसे आएगा।
- Tata Tigor EV देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये, जो 13.14 लाख रुपये तक जाती है।
- Nexon EV पर एक किलोमीटर का खर्च 99 पैसे आएगा।
No comments:
Post a Comment