नई दिल्ली।Audi Q5 Facelift Booking Launch Date Price Features India: भारत में बीते दिनों अपनी अपकमिंग एसयूवी Audi Q5 Facelift का प्रोडक्शन शुरू करने के बाद जल्द ही कंपनी अपनी इस लग्जरी कार को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। उससे पहले जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी ऑडी ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल 2022 Audi Q5 की बुकिंग शुरू कर दी है। आप भी अगर मेड इन इंडिया ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट खरीदने का मन बना रहे हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.audi.in पर जाकर बुक करा सकते हैं। ऑडी क्यू5 की बुकिंग अमाउंट 2 लाख रुपये है। ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट स्पोर्टी लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। ये भी पढ़ें- इंडिया में प्रोडक्शनभारत में 2022 Audi Q5 Facelift को New Audi Q5 Premium Plus और New Audi Q5 Technology जैसे 2 शानदार वेरिएंट में पेश करने की तैयारी है। अपकमिंग मेड इन इंडिया Audi Q5 Facelift की बुकिंग शुरू करते हुए मीडिया से बातचीत में ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लो ने बताया कि नई ऑडी क्यू5 अपने सेगमेंट में शानदार फीचर्स, कंफर्ट और पावरफुल इंजन से लैस है। नए डिजाइन से ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट जबरदस्त हो गई है। आपको बता दें कि बीते दिनों ऑडी ने अपनी अपकमिंग एसयूवी ऑडी क्यू5 का औरंगाबाद स्थित एसएवीडब्ल्यूआईपीएल प्लांट में प्रोडक्शन शुरू किया है। ये भी पढ़ें- बेहतर लुक और डिजाइन2022 Audi Q5 Facelift के लुक, डिजाइन और इंजन पावर की बात करें तो इसमें वर्टिकल स्ट्रट्स वाली सिंगल फ्लेम ग्रिल के साथ ही रिडिजाइन्ड बंपर, 19 इंच की नई व्हील, नई एलईडी हेडलैंप, नई टेललाइट्स लगी हैं। इसमें 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 249bhp की पावर और 370Nm टॉर्क जेनरेट करता है। नई ऑडी क्यू5 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इस एसयूवी को ऑडी के Quattro AWD (All Wheel Drive) सिस्टम के साथ पेश किया गया है। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारNew Audi Q5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑडी पार्क असिस्ट, कंफर्ट चाबी के साथ ही सेंसर कंट्रोल्ड बूट लिड ऑपरेशन, ऑडी एक्सक्लूसिव पियानो ब्लैक, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस, प्रीमियम 3D साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, अलेक्सा सपोर्ट और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी से लैस 10.1 इंच का MMI टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 एयरबैग्स समेत कई सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। अकमिंग ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट की भारत में Mercedes-Benz GLC, Land Rover Discovery Sport और BMW X3 जैसी एसयूवी से टक्कर होगी। ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट भारत में 60 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च की जा सकती है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment