नई दिल्ली।TVS Raider 125 Launch Price Features Look India: पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी TVS Motors ने भारत में 125 cc सेगमेंट में नई बाइक TVS Raider 125 लॉन्च की है, जो शानदार लुक और धांसू फीचर्स से लैस है। नेकेड स्ट्रीट डिजाइन वाली टीवीएस रेडर 125 की भारत में बेस्ट सेलिंग बाइक्स Bajaj Pulsar 125, Honda CB Shine SP और Hero Glamour से मुकाबला होगा। यूथ को आकर्षित करने के लिए टीवीएस ने अपनी नई बाइक TVS Raider 125 में LCD डिजिटल स्पीडोमीटर, वॉयस असिस्ट फीचर से लैस 5 इंच का टीएफटी क्लस्टर, मल्टीपल राइडिंग मोड्स और सेगमेंट फर्स्ट अंडर सीट स्टोरेज समेत कई खास खूबियां दी हैं। ये भी पढ़ें- प्राइस और कलर वेरिएंटTVS Motor Company ने अपनी नई बाइक TVS Raider 125 को 77,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत में लॉन्च की है। लंबे समय बाद टीवीएस ने 125 सीसी सेगमेंट की कोई बाइक लॉन्च की है। भारत में फिलहाल कंपनी की TVS Star City 125 की बिक्री होती है। वहीं इंटरनैशनल मार्केट में TVS Victor 125 की बिक्री होती है। विक्टर 125 पहले भारतीय बाजार में भी बिकती थी। टीवीएस की इस बाइक को Striking Red, Blazing Blue, Wicked Black और Fiery Yellow जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके ड्रम और डिस्क वेरिएंट्स हैं। ये भी पढ़ें- लुक और फीचर्स शानदारTVS Raider 125 के लुक और डिजाइन में मॉडर्न एलिमेंट्स की झलक दिखती है। इस बाइक का साइड पैनल 3D लोगो के साथ काफी स्पोर्टी हो जाता है। साथ ही फ्यूल टैंक पर सिग्नेचर प्रेसिंग हॉर्स 3D लोगो से यह बाइक और शानदार दिखती है। इसमें LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, LED DRL, LED टर्न इंडिकेटर के साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्प्लिट सीट, डिस्क ब्रेक, ब्लैक अलॉय व्हील्ज, ट्यूबलेस टायर, रबर ब्रेक पेडल, अलॉय फूटपेग्स समेत अन्य खासियत हैं। टीवीएस की इस बाइक की एक और खास बात यह है कि इसमें पहली बार IntelliGo नाम से स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम दिया गया है, जो लोगों के लिए और ज्यादा सुविधाजनक होगी। ये भी पढ़ें- इंजन और टॉप स्पीडTVS Raider 125 में 124.8 cc का एयर और ऑयल कूल्ड 3V इंजन लगा है, जो 7,500 rpm पर 8.37 kW तक की पावर और 6,000 rpm पर 11.2 Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसे महज 5.9 सेकेंड्स में 0-60 kmph तक की स्पीड से चला सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड 99 kmph तक की है। इसमें कंफर्ट के लिए गैस चार्ज्ड 5 स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। टीवीएस रेडर की खास बात ये भी है कि इसमें हेल्मेट रिमाइंडर और यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स भी हैं। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment