नई दिल्ली। भारतीय बाजार में () की बिक्री शुरू हो गई है। महिंद्रा की इस फ्लैगशिप एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये रखी है, जो 14.99 लाख रुपये तक जाती है। यह एसयूवी को 5-सीटर और 7-सीटर दोनों ही ऑपशन्स में आती है। इसके अलावा इनमें MX और AX (AdrenoX) जैसे दो ट्रिम्स में चुनने का विकल्प मिलता है। इसमें AX3, AX5, और AX7 जैसे वैरिएंट्स का ऑपशन्स भी है। आज हम आपको इसके सभी वैरिएंट्स के खास फीचर्स और कीमतों () के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Mahindra XUV700 MX (महिंद्रा एक्सयूवी700 एमएक्स) वेरिएंट:
- 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम
- 7-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- एंड्रॉइड ऑटो
- स्मार्ट डोर हैंडल्स
- एलईडी टेललैंप
- स्टीयरिंग माउंटेड स्विच
- टर्न इंडिकेटर के साथ पावर एडजस्ट ओआरवीएम
- डे-नाइट आईआरवीएम
- 17 इंच के स्टील के पहिये (अलॉय व्हील्स)
- डुअल एचडी 10.25-इंच इंफोटेनमेंट और 10.25-इंच डिजिटल क्लस्टर
- Amazon Alexa बिल्ट-इन
- वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) और एप्पल कारप्ले (Apple Car Play)
- AdrenoX कनेक्ट के साथ 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स
- 6-स्पीकर्स और साउंड स्टेजिंग
- एलईडी डीआरएल और फ्रंट फॉग लैंप
- कवर्स के साथ 17 इंच के स्टील के पहिये (अलॉय व्हील्स)
Mahindra XUV500 AX5 (महिंद्रा XUV500 AX5) वेरिएंट
- स्काईरूफ
- 17-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स
- कर्टेन एयरबैग
- एलईडी क्लियर-व्यू हेडलैम्प्स
- अनुक्रमिक मोड़ संकेतक
- कॉर्नरिंग लैंप
- एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम
- स्मार्ट क्लीन जोन
- डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल
- 18 इंच के डायमंड कट अलॉय
- लेदरेट सीट
- लेदर स्टीयरिंग और गियर लीवर
- मेमोरी के साथ 6-वे पावर सीट
- साइड एयरबैग
No comments:
Post a Comment