नई दिल्ली। आज भारतीय बाजार में दो वाहन लॉन्च होने जा रहे हैं। इनमें 2021 बाइक और एसयूवी गाड़ी शामिल है। हम इन दोनों ही वाहनों के संभावित कीमतों और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... 2021 Yamaha FZ-X रिपोर्ट्स के मुताबिक 2021 Yamaha FZ-X एक नियो-रेट्रो कम्यूटर मोटरसाइकिल होगी। यह 150 सीसी यामाहा FZ FI प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसमें पावर के लिए 149 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला इंजन दिया जा सकता है। इसका इंजन 7,250 आरपीएम पर 12.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 13.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी फीचर मिल सकता है।
- रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी 2021 Yamaha FZ-X भारतीय बाजार में 1.15 लाख रुपये से 1.20 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च कर सकती है।
- माना जा रहा है कि Alcazar भारतीय बाजार में 12 लाख से 18 लाख रुपये तक के बीच में लॉन्च हो सकती है।
No comments:
Post a Comment