नई दिल्ली। भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी इसे कल यानी 18 जून को लॉन्च () करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो यह नई एसयूवी तीन ट्रिम्स में लॉन्च हो सकती है। इनमें Prestige, Platinum, और Signature शामिल होगा। कंपनी इसे 12 से 14 वेरिएंट्स में उतार सकती है। ग्राहकों को इसमें 6-सीटर और 7-सीटर का दो सीटिंग ऑप्शन मिलेगा। माना जा रहा है कि कंपनी अपनी Alcazar को भारतीय बाजार में 12 लाख से 18 लाख रुपये तक के बीच में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि Hyundai Alcazar की प्रीबुकिंग (Hyundai Alcazar Pre-Booking) बुधवार से ही शुरू हो गई है। ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप पर या फिर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 'Click to Buy' पर जाकर बुक (Hyundai Alcazar online booking) कर सकते हैं। इसे बुक () करने के लिए ग्राहकों को 25,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। दरअसल, कंपनी अपनी Alcazar को इस साल 29 अप्रैल को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसकी लॉन्चिंग टल गई। लॉन्च से ठीक पहले इसके परफॉर्मेंस और माइलेज की जानकारी लीक हो गई है। Hyundai Alcazar: परफॉर्मेंस लीक रिपोर्ट के मुताबिक Hyundai Alcazar भारत में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में लॉन्च हो सकती है। इसका 2.0-लीटर MPi पेट्रोल इंजन 6500 आरपीएम पर 159 PS की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 191 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन 4000 आरपीएम पर 115 PS की मैक्सिमम पावर और 1500 से 2750 आरपीएम पर 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। Hyundai Alcazar: माइलेज
- 2.0-लीटर MPi पेट्रोल इंजन: लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके मैनुअल ट्रांसमिशन में 14.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। वहीं, इसके ऑटो ट्रांसमिशन में 14.2 Kmpl का माइलेज मिलेगा।
- 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन: इसके मैनुअल ट्रांसमिशन में 20.4 Kmpl का माइलेज मिलेगा। वहीं, इसके ऑटो ट्रांसमिशन में 18.1 Kmpl का माइलेज मिलेगा।
No comments:
Post a Comment