नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर () ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी की कीमतों को महंगा कर दिया है। कंपनी ने बड़ी खामोशी से अपने वेबसाइट पर इसकी कीमतों को अपडेट कर दिया। Toyota Glanza G ट्रिम्स की कीमतों में 15,700 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, इसके हाइब्रिड वर्जन 33,900 रुपये महंगे हो गए हैं। जबकि, इसका टॉप स्पेसिफिकेशन वाला V ट्रिम 20,00 रुपये महंगा हो गया है। Toyota ने अपनी Toyota Glanza की कीमतों को क्यों बढ़ाया गया, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। बढ़ी कीमतों के बाद Toyota Glanzar की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.34 लाख रुपये हो गई है। वहीं, इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 9.30 लाख रुपये हो गई है। बता दें कि भारतीय बाजार में Urban Cruiser तीन वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें मिड, हाई और प्रीमियम वेरिएंट्स शामिल हैं। इन तीनों ही ट्रिम में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। Toyota Glanza के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए बीएस 6 कम्प्लायंट वाला 1197 सीसी, 4-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है।
- इसके G MT वेरिएंट- 6000 आरपीएम पर 89.7 PS की पावर जेनरेट करता है।
- G CVT, V MT और V CVT वेरिएंट्स-6000 आरपीएम पर 82.9 की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है।
- G MT वेरिएंट- 4400 आरपीएम पर 113 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है।
- G CVT, V MT और V CVT- 4200 आरपीएम पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
- Toyota Glanza G MT- 23.87 kmpl
- V MT वेरिएंट 21.01 kmpl
- G CVT वेरिएंट 19.56 kmpl
- V CVT वेरिएंट 19.56 kmpl
No comments:
Post a Comment