नई दिल्ली। ने भारत में अपनी D-Max V-Cross रेंज का बीएस6 मॉडल कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती तमिलनाडु एक्स-शोरूम कीमत 16.98 लाख रुपये रखी है। भारतीय बाजार में यह गाड़ी तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें D-Max Hi-Lander, D-Max V-Cross Z 2WD AT, और D-Max V-Cross Z Prestige 4WD AT शामिल हैं। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसका एंट्री लेवल Hi-Lander वेरिएंट जिसमें रियर-व्हील ड्राइव और मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। में सबसे बड़े बदलाव की बात करें, तो अब इसमें 1.9-लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 161 bhp की मैक्सिमम पावर और 360 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके पावर को 12 bhp और टॉर्क को 10 Nm बढ़ाया गया है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, ग्राहकों को इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। इससे पहले इसके बीएस4 मॉडल में 2.5-लीटर ऑयल बर्नर मिलता था। BS6 की कीमतें
- D-Max Hi-Lander: 16.98 लाख रुपये
- D-Max V-Cross Z 2WD AT: 19.98 लाख रुपये
- D-Max V-Cross Z 4WD MT: 20.98 लाख रुपये
- D-Max V-Cross Z Prestige 4WD AT: 24.49 लाख रुपये
No comments:
Post a Comment