अगर आप हीरो की एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 60,000 रुपये से कम है, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपके लिए हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल लेकर आए हैं, जिसमें ग्राहको को स्टाइलिश लुक, बेहतर परफॉर्मेंस के साथ शानदार माइलेज मिलता है। हम बात कर रहे हैं की। आज हम आपको इस बाइक के सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इस सभी वेरिएंट्स की कीमतों के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... माइलेज दावे के मुताबिक यह बाइक 83 kmpl का माइलेज देती है। इंजन Hero HF Deluxe में पावर के लिए 97.2cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है। परफॉर्मेंस इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो Hero HF Deluxe का इंजन 8000 आरपीएम पर 8.24 bhp की पावर और 5000 आरपीएम पर 8.05Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन Hero HF Deluxe का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सस्पेंशन Hero HF Deluxe के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक अब्सॉर्बर दिया गया है। वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म के साथ 2-स्टेज अडजस्टेबल रियर सस्पेंशन मिलता है। ब्रेक Hero HF Deluxe में 130 मिलीमीटर का फ्रंट ड्रम ब्रेक दिया है। इसके साथ ही इसके रियर में 130 मिलीमीटर का रियर ड्रम ब्रेक दिया है। सुरक्षा के लिए इसमें ग्राहकों को CBS फीचर मिलता है। डायमेंशन Hero HF Deluxe की लंबाई 1965 मिलीमीटर, चौड़ाई 720 मिलीमीटर और ऊंचाई 1045 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है। Hero HF Deluxe: वेरिएंट्स की कीमतें
- किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI: 51,200
- किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक स्पोक व्हील- FI: 50,200
- सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI- i3s: 59,900
- सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI- ALL BLACK: 60,025
No comments:
Post a Comment