नई दिल्ली।अगर छोटे कद के कारण आपको बाइक चलाने में परेशानी कार सामना करना पड़ रहा है, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको उन 4 मोटरसाइकिलों () के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कम लंबाई वाले लोग आसानी से चला कर सकते हैं। इन बाइक्स में (), (), Cruise 220 ( क्रूज 220) और Jawa Perak (जावा पैराक) शामिल हैं। हम आपको इन बाइक्स की ग्राउंड क्लीयरेंस और सीट की ऊंचाई के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनके परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर.. Bajaj Avenger Street 160 (बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160) Bajaj की Avenger Street 160 उन लोगों के लिए एक शानदार बाइक है, जिनका कद छोटा है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 169 मिलीमीटर और सीट की ऊंचाई 737 मिलीमीटर है। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 160 सीसी का सिंगल सिलिंडर, ट्विन स्पार्क DTS-i, फ्यूल इंजेक्टेड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2 वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 15 PS की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम 13.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
- बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,08,902 रुपये है।
- सुजुकी इंट्रूडर की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,27,900 रुपये है।
- बजाज एवेंजर क्रूज 220 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,32,640 रुपये है।
- जावा पैराक की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2,06,187 रुपये है।
No comments:
Post a Comment