Monday, December 6, 2021

मोबाइल बनाने वाली यह धांसू कंपनी अब बनाएगी इलेक्ट्रिक स्कूटर-बाइक, ट्रेडमार्क के लिए किया अप्लाई December 05, 2021 at 08:51PM

नई दिल्ली।Upcoming Electric Bike And Scooter In India: भारत में कई पॉपुलर टेक कंपनियां इलेक्ट्रिल वीइकल्स (Electric Vehicles) सेगमेंट में एंट्री करने की कोशिश में है। स्मार्टफोन समेत अन्य कई गैजेट्स बनाने वालीं वनप्लस, रियलमी और ओप्पो (OnePlus, Realme And Oppo In EV Segment) जैसी कंपनियों ने बीते दिनों ईवी सेगमेंट में ट्रेडमार्क कराने के लिए अप्लाई किया और कुछेक ने ट्रेडमार्क करा भी लिया है। समय-समय पर शाओमी (Xiomi EV) और एप्पल इलेक्ट्रिक कार (Apple Electric Car Launch) को लेकर भी खबरें आती रही हैं। अब वीवो भी ईवी सेगमेंट में एंट्री की कोशिश में है और आने वाले समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च (Vivo Electric Bike And Scooter) कर सकती है। ये भी पढ़ें- इन कैटिगरी में ट्रेडमार्क के लिए नाम दिया है...भारत समेत दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वीइकल का सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है और इसमें आए दिन नई स्टार्टअप कंपनियों के साथ ही मौजूदा पॉपुलर कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार, बाइक और स्कूटर लॉन्च कर रही है। अब वीवो ने इस सेगमेंट में ट्रेडमार्क के लिए अप्लाई किया है। वीवो ने क्लास 12 कैटिगरी में ट्रेडमार्क के लिए अप्लिकेशन डाला है, जिसमें इलेक्ट्रिक वीइकल्स, कार, मोटरसाइकल, ड्राइवरलेस कार, बाइसकल, मोपेड्स और रिमोट कंट्रोल वीइकल्स समेक अन्य प्रोडक्ट हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में भारत में सड़कों पर वीवो के इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही इलेक्ट्रिक कार-बाइक समेत अन्य प्रोडक्ट पेश कर सकती है। ये भी पढ़ें- लेटेस्ट फीचर्स दिख सकते हैं...मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वीवो के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लेटेस्ट फीचर्स से लैस होंगे, जिनमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कीलेस एंट्री, वॉयस कमांड समेत अन्य खूबियां होंगी। हालांकि, कंपनी की तरफ से आधिकारिक रूप से किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि पहले चीन में वीवो के इलेक्ट्रिक वीइकल्स आएंगे, फिर धीरे-धीरे इंडिया में भी इसका विस्तार होगा। फिलहाल तो यहां लोगों को शाओमी, एप्पल, रियलमी और वनप्लस के साथ ही वीवो समेत अन्य टेक कंपनियों के इलेक्ट्रिक वीइकल्स का इंतजार है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment