नई दिल्ली। (मारुति सुजुकी ऑल्टो) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। हालांकि, पिछले महीने Maruti Suzuki WagonR (मारुति सुजुकी वैगनआर) देश की बेस्ट सेलिंग कार रही। दोनों कारों में बिक्री को लेकर कड़ा मुकाबला है। मारुति ऑल्टो देश की सबसे सस्ती कार (Cheapest car in India) है, जिसकी शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये से भी कम है। यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों मॉडल में आती है। भारतीय बाजार में बिक्री के मामले में इसका सीधा मुकाबला Tata Punch (टाटा पंच) से लेकर Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) और Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों (best selling car in India) से है। आज हम आपको के सभी वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपने पसंद के वैरिएंट को खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर...
Maruti Suzuki Alto के वैरिएंट्स |
दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें |
Maruti Suzuki Alto STD |
3.15 लाख रुपये |
Maruti Suzuki Alto STD (O) |
3.21 लाख रुपये |
मारुति सुजुकी ऑल्टो LXI |
3.87 लाख रुपये |
मारुति सुजुकी ऑल्टो LXI (O) |
3.93 लाख रुपये |
मारुति ऑल्टो VXI |
4.13 लाख रुपये |
मारुति ऑल्टो VXI+ |
4.26 लाख रुपये |
मारुति सुजुकी ऑल्टो LXI CNG |
4.77 लाख रुपये |
मारुति सुजुकी ऑल्टो LXI (O) CNG |
4.83 लाख रुपये |
नोट- मारुति ऑल्टो के सभी वैरिएंट्स में कई नए फीचर्स मिलते हैं। यही कारण है कि सभी वैरिएंट्स की कीमतें अलग-अलग हैं। ऐसे में आपके लिए कौन से फीचर्स जरूरी हैं, इसे आप मारुति की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यहां केवल इन वैरिएंट्स की कीमतें बताई हैं। मारुति सुजुकी ऑल्टो के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व इंजन दिया गया है। इसका इंजन 48PS का पावर और 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। मारुति ऑल्टो में एक साथ पांच लोग बैठ सकते हैं। इसका व्हीलबेस 2360 मिलीमीटर है। इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। Maruti Suzuki Alto का पेट्रोल मॉडल 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है। वहीं, इसका CNG मॉडल 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है।
No comments:
Post a Comment