नई दिल्ली। () हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने इसे 125 सीसी सेगमेंट में उतारा है। आज हम आपको इसके सभी फीचर्स (), स्पेसिफिकेशन्स () और कीमतों ( ) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में यह कैसी बाइक है। तो डालते हैं एक नजर... TVS Raider 125: इंजन टीवीएस रेडर में पावर के लिए 124.8 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर एंड ऑयल कूल्ड SI इंजन दिया गया है। TVS Raider 125: परफॉर्मेंस टीवीएस रेडर 125 का इंजन 7500 आरपीएम पर 11.22 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। TVS Raider 125: ट्रांसमिशन इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। TVS Raider 125: कलर ऑप्शन्स टीवीएस रेडर 125 भारतीय बाजार में चार कलर ऑप्शन्स के साथ आती है। इनमें,
- Fiery Yellow
- Striking Red
- Blazing Blue
- Wicked Black
No comments:
Post a Comment