नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देने जा रही है। देश की सबसे बड़ी बनाने वाली कंपनी 1 अक्तूबर से अपने कॉमर्शियल वाहनों की रेंज को महंगा () करने जा रही है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी () की जाएगी। हालांकि, बढ़ी कीमतें अलग-अलग मॉडलों और वैरिएंट्स पर अलग-अलग होंगी। ऐसे में ग्राहक 30 सितंबर तक टाटा के कॉमर्शियल वाहनों को मौजूदा कीमतों पर खरीद सकते हैं। कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे कंपनी का कहना है कि इन वाहनों को बनाने में आने वाली लागत में लगातार बढ़ोतरी के कारण उसे यह फैसला करना पड़ा। हालांकि, कंपनी का कहना है कि ग्राहकों पर कम से कम भार डालने की कोशिश की गई है।
टाटा के वाहनों की बढ़ी कीमतें इससे पहले टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अगस्त 2021 में कुल (घरेलू बाजार+ निर्यात) 57,995 वाहनों की बिक्री की। जबकि, अगस्त 2020 में कंपनी ने कुल (घरेलू बाजार+ निर्यात) 36,505 वाहनों की बिक्री की थी। अगस्त 2020 के मुकाबले अगस्त 2021 में कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इतना ही नहीं, इस साल के जुलाई महीने के मुकाबले भी कंपनी की बिक्री अगस्त महीने में बढ़ी है। बता दें कि जुलाई 2021 में टाटा मोटर्स ने कुल (घरेलू बाजार+ निर्यात) 54,119 वाहनों की बिक्री की थी।
भारत में Tata की कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले कितनी बिक्री हुई ?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई |
अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई |
कितना अंतर आया |
26,172 यूनिट्स |
16,837 यूनिट्स |
55 फीसदी बढ़ी बिक्री |
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई |
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई |
कितना अंतर आया |
26,172 यूनिट्स |
21,796 यूनिट्स |
20 फीसदी बढ़ी बिक्री |
No comments:
Post a Comment