नई दिल्ली। लीडिंग साइकिल ब्रांड टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी (स्ट्राइडर) ने भारतीय बाजार में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक साइकिलों (Electric Bicycles) को उतारा है। इनमें Contino ETB 100 (कॉन्टिनो ईटीबी 100) और Voltic 1.7 (वोल्टिक 1.7) ई बाइक्स शामिल हैं। इन ई बाइक्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें बैटरी और पैडल दोनों से चलाया जा सकता है। यानी बैटरी खत्म होने पर ग्राहक इन्हें एक साधारण साइकिल की तरह पैडल से चला सकते हैं। इन इलेक्ट्रिक साइकिलों की दूसरी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनमें केवल 6 पैसे प्रति किमी की रनिंग कॉस्ट आती है। यानी एक किलोमीटर चलने पर आपको महज 6 पैसे का खर्च आएगी। इन इलेक्ट्रिक बाइक्स में 60 किलोमीटर का राइडिंग रेंज मिलता है। आसान भाषा में समझें तो एक बार फुल चार्ज करने पर इन इलेक्ट्रिक बाइक्स में बैटरी की मदद से 60 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है। दोनों ई-बाइक की 2 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध हैं। Contino ETB 100 (कॉन्टिनो ईटीबी 100) Contino ETB 100 मजबूत स्पेशल 6061 मिश्र धातु से बनी है। बेहतर कंट्रोल और बैलेंस के लिए इसमें डबल डिस्क ब्रेक, की-लॉक बैटरी, स्मार्ट राइड (किसी भी ब्रेक को लगाने पर ऑटो पावर कट ऑफ) और नाइट विजन के लिए फ्रंट एलईडी लैंप जैसी स्मार्ट सुरक्षा फैसिलिटी दिए गए हैं। इसमें डिटेचेबल बैटरी दी गई है। यह एक वाटर/स्प्लैश प्रूफ (IP54) है। एआरएआई एप्रूव इन ई-बाइक ने भारत के प्रमुख ऑटोमोटिव रिसर्च एंड डेवलपमेंट, टेस्टिंग औरसर्टिफिकेशन आर्गेनाईजेशन के कड़े गुणवत्ता मानकों को पूरा किया है।
- Contino ETB-100 की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 37,999 रुपए है। यह दो रंगो में आती है। इनमें काला और नीला कलर ऑप्शन्स शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment