नई दिल्ली। किया इंडिया (Kia India) की को भारतीय ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है। इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। खास बात यह है कि 1 लाख बिक्री का आंकड़ा Sonet () ने एक साल से भी कम समय में पार किया है। बता दें कि कंपनी ने इसे पिछले साल सितंबर महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता ने बताया कि इस एक साल के दौरान Sonet देश की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई। Kia Sonet की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये है। Kia Sonet (किया सोनेट) एक मेड-इन-इंडिया कार है। किया इंडिया के कुल बिकने वाली गाड़ियों का 32 फीसदी हिस्सा अकेले Kia Sonet के नाम जाता है। वहीं, अपने सेगमेंट में करीब 17 फीसदी मार्किट शेयर पर Sonet का कब्जा है। भारतीय बाजार में Kia Sonet तीन इंजन में आती है। इनमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल, और 1.5-लीटर डीजल शामिल हैं। परफॉर्मेंस की बात करें तो,
- इसका 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल 117 बीएचपी की पावर और 172 एनएम टॉर्क का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
- इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 81 बीएचपी की पावर और 115 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
- इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनकेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
- इसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर का विकल्प मिलता है।
No comments:
Post a Comment