
नई दिल्ली। सभी कार कंपनियों ने अगस्त महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। पिछले साल के मुकाबले इस साल अगस्त महीने में लगभग-लगभग सभी कार कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, जुलाई 2021 के मुकाबले कई कंपनियों की बिक्री में गिरावट भी दर्ज की गई है। आज हम आपको सभी कार कंपनियों की अगस्त महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... मारुति सुजुकी () मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अगस्त 2021 में कुल 1,03,187 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, अगस्त 2020 में कंपनी ने 1,13,033 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी, भारतीय बाजार में अगस्त 2020 की तुलना में इस साल अगस्त महीने में मारुति की गाड़ियों की बिक्री घटी है। ह्यूंदै () ह्यूंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अगस्त 2021 में कुल 46,866 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, अगस्त 2020 में कंपनी ने 45,809 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी, भारतीय बाजार में अगस्त 2020 की तुलना में इस साल अगस्त महीने में कंपनी की बिक्री 2.3 फीसदी बढ़ी है। टोयोटा () टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने अगस्त 2021 में 12,772 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, अगस्त 2020 में कंपनी ने 5,555 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। यानी, अगस्त 2020 के मुकाबले अगस्त 2021 में कंपनी की बिक्री 130 फीसदी बढ़ी है। हालांकि, जुलाई 2021 के मुकाबले अगस्त 2021 में कंपनी की बिक्री 2.5 फीसदी घटी है। बता दें कि जुलाई 2021 में कंपनी ने 13,105 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। स्कोडा (Skoda) स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने अगस्त 2021 में कुल 3,824 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, अगस्त 2020 में स्कोडा ने 1,003 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। यानी, अगस्त 2020 के मुकाबले अगस्त 2021 में कंपनी की बिक्री 282 फीसदी बढ़ी है। वहीं, जुलाई 2021 के मुकाबले अगस्त 2021 में कंपनी की बिक्री 24 फीसदी बढ़ी है। बता दें कि जुलाई 2021 में स्कोडा ने 3,080 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। एमजी मोटर (MG Motor) एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने अगस्त 2021 में कुल 4315 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, अगस्त 2020 में कंपनी ने कुल 2851 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। अगस्त 2020 की तुलना में इस साल अगस्त महीने में कंपनी की बिक्री 51 फीसदी बढ़ी है। वहीं, जुलाई 2021 के मुकाबले अगस्त 2021 में एमजी मोटर ने 2.1 फीसदी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। बता दें कि जुलाई 2021 में MG Motor ने 4,225 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। किया इंडिया ( India) किया इंडिया (Kia India) ने अगस्त 2021 में कुल 16,750 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की। अगस्त 2020 के मुकाबले कंपनी की बिक्री 55 फीसदी बढ़ी है। अगस्त 2021 में Kia Seltos कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही, जहां इसके 8,619 यूनिट्स की बिक्री हुई। महिंद्रा () महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अगस्त 2021 में कुल 15,973 पैसेंजर गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, अगस्त 2020 में कंपनी ने 13,651 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी, भारतीय बाजार में अगस्त 2020 की तुलना में इस साल अगस्त महीने में महिंद्रा की पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में 17 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। टाटा मोटर्स () टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अगस्त 2021 में कुल 54,190 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, अगस्त 2020 में कंपनी ने 35,420 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी, भारतीय बाजार में अगस्त 2020 की तुलना में इस साल अगस्त महीने में टाटा की गाड़ियों की बिक्री में 53 फीसदी की बढ़ोतरी आई है।
No comments:
Post a Comment