
नई दिल्ली। India Launch Look Price: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में तेजी से आगे बढ़ रही कोरियन कंपनी Kia Motors अगले साल अपनी बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी Kia Seltos का फेसलिफ्ट वर्जन लेकर आ रही है, जिसे 2022 Kia Seltos Facelift नाम दिया जा रहा है। अगले साल लॉन्च की जाने वाली किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट बेहतर लुक और शानदार फीचर्स से लैस होगी। खबर आ रही है कि अपकमिंग किआ सेल्टॉस को मौजूदा मॉडल से अलग डिजाइन लैंग्वेज के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- दिखेगी नई डिजाइन फिलॉसफीहाल ही में रेंडरिंग आर्टिस्ट प्रत्युष राउत ने किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट की रेंडर इमेज क्रिएट की है, जिसमें सेल्टॉस के डिजाइन में बहुत कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, यह रेंडर इमेज है, जिसका कंपनी की ऑफिशल सेल्टॉस फेसलिफ्ट इमेज से फिलहाल कोई लेना-देना नहीं हैं। रेंडर इमेज कंपनी की डिजाइन फिलॉसफी के तौर पर तैयार की जाती है, जिसमें लोगों के हल्के तौर पर अंदाजा होता है कि अपकमिंग कार ऐसी दिख सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी की नई डिजाइन फिलॉसफी ‘Opposites United’ पर किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट बेस्ड होगी और यह देखने में ज्यादा स्पोर्टी होगी। ये भी पढ़ें- किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट में दिखेंगे खास फीचर्स2022 Kia Seltos Facelift के संभावित लुक, फीचर्स और इंजन की बात करें तो रेंडर इमेज के मुताबिक इसके फ्रंट में दोनों साइड C-Shaped LED DRL के साथ ही 3डी इफेक्ट वाले ग्रिल्स देखने को मिलेंगे। अपकमिंग किआ सेल्टॉस में मस्कुलर फ्रंट बंपर में LED फॉग लैंप्स के साथ ही फॉक्स सिल्वर कलर स्किड प्लेट और वाइड एयर डैम लगे हैं। किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट में बहुत कुछ इसके मौजूदा मॉडल्स जैसे फीचर्स दिखेंगे। किआ सेल्टॉस में मौजूदा मॉडल जैसे ही इंजन देखने को मिलेंगे। आने वाले समय में किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट की खूबियों के बारे में पता चल जाएगा। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment