नई दिल्ली।आज हम आपको उन कार, स्कूटर और मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 30 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च हुए हैं। इनमें (), (), (यामाहा आर14 वी4) और Yamaha R15M (यामाहा आर15एम) जैसी बाइक्स के साथ () स्कूटर शामिल हैं। वहीं, कारों की बात करें तो इनमें (फॉक्सवैगन टाइगुन), (ह्यूंदै आई20 एन) और 2021 Renault Kwid (2021 रेनो क्विड) शामिल हैं। आज हम आपको इन दोपहिया वाहनों और कारों के परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... लेटेस्ट बाइक्स TVS Raider 125 टीवीएस रेडर 125 में 124.8 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर एंड ऑयल कूल्ड SI इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 11.22 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
- भारतीय बाजार में TVS Raider 125 की शुरुआती (ड्रम ब्रेक) एक्स-शोरूम कीमत 98,234 रुपये है।
- भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये है, जो 2.51 लाख रुपये तक जाती है।
- भारतीय बाजार में यामाहा R15 V4 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,72,800 रुपये है।
- भारतीय बाजार में यामाहा R15M की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,79,800 रुपये है।
- भारतीय बाजार में Yamaha Aerox 155 की एक्स-शोरूम कीमत 1,30,500 रुपये है।
- भारतीय बाजार में 2021 फॉक्सवैगन टाइगुन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये है, जो इसके टॉप वैरिएंट पर 17.50 लाख रुपये तक जाती है।
- Hyundai i20 N Line की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.84 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 11.91 लाख रुपये तक जाती है।
- 2021 Renault Kwid की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4,06,500 रुपये है, जो 5,51,500 रुपये तक जाती है।