नई दिल्ली। Rs In India: भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल्स की बिक्री ने जोर पकड़ लिया है और लोग फ्यूचर मोबिलिटी के एक सशक्त माध्यम के रूप में इलेक्ट्रिक कार, बाइक और स्कूटर को अपने कम्यूटर और टूरिंग जर्नी का हिस्सा बनाने लगे हैं। आप भी अगर अच्छी बैटरी रेंज वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स खासकर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए आज हम 50,000 रुपये से भी कम के टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी लेकर आए हैं, जिनकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 100 किलोमीटर तक की है और ये देखने में भी शानदार हैं। ये भी पढ़ें- सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक की रेंजभारत में 50 हजार रुपये से कम में जबरदस्त बैटरी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में Raftaar Electrica का नाम जोर-शोर से लिया जाता है। इसकी कीमत 48,540 रुपये है और सिंगल चार्ज पर इसकी ड्राइविंग रेंज 100 किलोमीटर तक की है। 250 वॉट मोटर पावर वाले रफ्तार इलेक्ट्रिका की टॉप स्पीड 25 kmph की है। इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में काफी तेजी से आगे बढ़ रही कबीरा मोबिलिटी का Kabira Mobility Kollegio स्कूटर आपको 45,990 रुपये में मिल जाएगा और इसकी बैटरी रेंज भी 100 KM तक की है। आपके पास Komaki XGT KM भी अच्छे ऑप्शन के रूप में मौजूद है, जिसकी कीमत 42,500 रुपये है और यह सिंगल चार्ज में 85 KM तक चल सकती है। ये भी पढ़ें- इस कंपनी के कई सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटरकोमाकी ने कम दाम में अच्छी बैटरी रेंज वाले कई शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं, जिनमें Komaki Xone की कीमत 45,000 रुपये है और यह सिंगल चार्ज पर 85 KM तक चल सकता है। वहीं, Komaki X2 Vouge आपको 47,000 रुपये में मिल जाएगा और इसकी बैटरी रेंज 85 किलोमीटर की है। आपके पास Yo Edge इलेक्ट्रिक स्कूटर भी अच्छा विकल्प है, जिसकी कीमत 49,000 रुपये है और इसकी बैटरी रेंज 80 किलोमीटर की है। ये भी पढ़ें- कम दाम में कई अच्छे ऑप्शन50 हजार रुपये से कम में अच्छी बैटरी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में Velev Motors VEV 01 भी अच्छा ऑप्शन है। इसकी कीमत महज 32,500 रुपये है और ऐसा कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में आप 75-80 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वहीं, Ampere Magnus Pro की कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है और दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 75 KM तक चला सकते हैं। Geliose Hope इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 46,999 रुपये है और आप इसे सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर तक चला सकते हैं। टॉप 10 लिस्ट में आखिरी नंबर पर Benling Falcon इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी कीमत 48,150 रुपये है और यह सिंगल चार्ज में 70-75 किलोमीटर तक चल सकता है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment