नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अभी हाल ही में अपनी () को महंगा कर दिया। कंपनी ने अपनी लोकप्रिय बाइक की कीमत में 3000 रुपये की बढ़ोतरी की है। आज हम आपको इसकी नई कीमतों () के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर...
TVS Apache 160
वैरिएंट |
नई कीमत |
पुरानी कीमत |
कितनी महंगी हुई |
ड्रम |
1,06,365 रुपये |
1,03,365 रुपये |
3000 रुपये |
डिस्क |
1,09,365 रुपये |
1,06,365 रुपये |
3000 रुपये |
टीवीएस ने अपनी अपाचे 160 की कीमतों में 2.82 फीसदी (ड्रम वैरिएंट) से लेकर 2.90 फीसदी (डिस्क वैरिएंट) तक की बढ़ोतरी की है।
इंजन TVS Apache RTR 160 में BS6 कम्प्लायंट वाला 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है।
परफॉर्मेंस TVS Apache RTR 160 का इंजन 9,250 आरपीएम पर 115.53 PS की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 13.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन TVS Apache RTR 160 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।
डायमेंशन TVS Apache RTR 160 की लंबाई 2085 मिलीमीटर, चौड़ाई 730 मिलीमीटर और ऊंचाई 1105 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है। जबकि, इसका व्हीलबेस 1300 मिलीमीटर है। इसकी सैडर ऊंचाई 790 मिलीमीटर है।
फ्यूल टैंक TVS Apache RTR 160 में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।
वजन TVS Apache RTR 160 के रियर डिस्क वैरिएंट का वजन 140 किलोग्राम है। वहीं, इसके रियर ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 139 किलोग्राम है।
सस्पेंशन TVS Apache RTR 160 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक के साथ हाइड्रॉलिक डैंपर्स दिए गए हैं। वहीं, इसके रियर में स्प्रिंग एड के साथ मोनोट्यूब इवर्टेड गैस फिल्ड शॉक्स दिया है।
ब्रेक TVS Apache RTR 160 के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। सुरक्षा के लिए इसमें सिंगल एबीएस फीचर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment