नई दिल्ली। देश की पर इस अगस्त महीने भारी डिस्काउंट मिल रहा है। दरअसल, देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) अपनी () पर भारी डिस्काउंट दे रही है, जहां ग्राहकों को 43,000 रुपये तक की भारी बचत होगी। बता दें कि मारुति ऑल्टो की शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये से भी कम है। आज हम आपको इस पर मिल रहे सभी ऑफर्स (Maruti Suzuki Alto offers) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स, कीमत () और माइलेज (Maruti Suzuki Alto mileage) के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर...
Maruti Suzuki Alto पर क्या है ऑफर? पेट्रोल मॉडल पर क्या है ऑफर? Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) के पेट्रोल मॉडल पर इस अगस्त ग्राहकों को कुल 43,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
कैश डिस्काउंट |
एक्सचेंज बोनस |
कॉर्पोरेट बोनस |
25,000 रुपये |
15,000 रुपये तक की छूट |
3,000 रुपये |
CNG मॉडल पर क्या है ऑफर? Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) के सीएनजी मॉडल पर इस अगस्त ग्राहकों को कुल 23,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
कैश डिस्काउंट |
एक्सचेंज बोनस |
कॉर्पोरेट बोनस |
5,000 रुपये |
15,000 रुपये तक की छूट |
3,000 रुपये |
नोट- यह ऑफर अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकता है। इसके अलावा यह ऑफर 31 अगस्त तक के लिए वैद्य है। माइलेज Maruti Suzuki Alto में 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है।
परफॉर्मेंस पावर परफॉर्मेंस की बात करें Maruti Suzuki Alto में 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, BS-6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 48PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। Alto का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
डायमेंशन Maruti Alto की लंबाई 3445 मिलीमीटर, चौड़ाई 1515 मिलीमीटर और ऊंचाई 1475 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2360 मिलीमीटर है।
सीटिंग क्षमता और फ्यूल टैंक Maruti Alto में एक साथ पांच लोग बैठ सकते हैं। वहीं, इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
No comments:
Post a Comment