नई दिल्ली। आज हम आपको उन 7 दोपहिया वाहनों () के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 30 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च हुए। इनमें बाइक (latest bikes in india) और स्कूटर () दोनों ही शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी टू-व्हीलर्स के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में कौन सा नया स्कूटर या बाइक सबसे बेस्ट रहेगा। तो डालते हैं जुलाई महीने में लॉन्च हुए इन नए टू-व्हीलर्स पर। Hero Maestro Edge 125 हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने Hero Maestro Edge 125 (हीरो माएस्ट्रो एज 125) में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर शामिल कर दिया है। इसमें ग्राहकों को दो नए कलर ऑप्शन्स मिलेंगे। इनमें प्रिसमैटिक येलो और प्रिसमैटिक पर्पल शामिल हैं। इस स्कूटर में अब एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टर्न बाई टर्न नेविगेशन और कॉल अलर्ट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
- Maestro Edge 125 के ड्रम वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 72,250 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 76,500 रुपये है। जबकि, इसके कनेक्टेड वैरिएंट की कीमत 79,750 रुपये है।
- Hero Glamour Xtec (हीरो ग्लेमर एक्सटेक) की भारतीय बाजार में शुरुआती (ड्रम ब्रेक वैरिएंट) दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 78,900 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क वैरिएंट की कीमत 83,500 रुपये है।
- 'यामाहा फसीनो 125 FI हाइब्रिड' के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 70,000 रुपये रखी है। वहीं, इसके डिस्क ब्रेक वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 76,530 रुपये है।
- TVS Ntorq 125 Race XP (टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी) की भारतीय बाजार में दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 83,275 रुपये है।
- भारतीय बाजार में नई Yamaha FZ25 MotoGP Monster Energy Special Edition की एक्स-शोरूम कीमत 1,36,800 रुपये है।
- Benelli 502C (बेनेली 502सी) की एक्स-शोरूम कीमत 4.98 लाख रुपये है।
- भारतीय बाजार में 2021 BMW R 1250 GS की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20.45 लाख रुपये है। वहीं, R 1250 GS Adventure की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20.40 लाख रुपये है।
No comments:
Post a Comment