नई दिल्ली। आज से की मोटरसाइकिलें देश में एक बार फिर महंगी हो गई हैं। कावासाकी इंडिया () ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतों को 15,000 रुपये तक महंगा कर दिया है। बता दें कि कावासाकी, पहली ऐसी प्रीमियम बाइक कंपनी बन गई है, जिसने इस तिमाही अपने लाइनअप को महंगा किया है। ऐसे में आज हम आपको कावासाकी के सभी मोटरसाइकिलों की नई और पुरानी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको यह भी बताएंगे कि इन बाइक्स की कीमतों में पहले के मुकाबले कितनी बढ़ोतरी की गई है। तो डालते हैं एक नजर...
Kawasaki की मोटरसाइकिलें |
पुरानी कीमतें |
नई कीमतें |
कितनी महंगी हुईं |
Kawasaki Ninja 650 |
6.54 लाख रुपये |
6.61 लाख रुपये |
7,000 रुपये |
Kawasaki Z 650 |
6.18 लाख रुपये |
6.24 लाख रुपये |
6,000 रुपये |
Kawasaki Versys 650 |
7.08 लाख रुपये |
7.15 लाख रुपये |
7,000 रुपये |
Kawasaki Vulcan S |
6.04 लाख रुपये |
6.10 लाख रुपये |
6,000 रुपये |
Kawasaki W800 |
7.19 लाख रुपये |
7.26 लाख रुपये |
7,000 रुपये |
Kawasaki Z900 |
8.34 लाख रुपये |
8.42 लाख रुपये |
8,000 रुपये |
Kawasaki Ninja 1000SX |
11.29 लाख रुपये |
11.40 लाख रुपये |
11,000 रुपये |
Kawasaki Ninja ZX-10R |
14.99 लाख रुपये |
15.14 लाख रुपये |
15,000 रुपये |
Kawasaki Versys 1000 |
11.44 लाख रुपये |
11.55 लाख रुपये |
11,000 रुपये |
बता दें कि मोटरसाइकिलों की कीमतों को बढ़ाने की घोषणा कंपनी ने पिछले महीने ही कर दी थी। लेकिन, बढ़ी कीमतें आज से लागू हुई हैं। कंपनी ने कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी Kawasaki Ninja ZX-10R में की है। कंपनी की यह प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक पहले के मुकाबले 15,000 रुपये महंगी हो गई है। वहीं, Kawasaki Z 650 और Kawasaki Vulcan S की कीमतों में सबसे कम इजाफा किया गया है। इन मोटरसाइकिलों की कीमतें पहले के मुकाबले 6,000 रुपये ज्यादा महंगी हो गई हैं। कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा इन बाइक्स में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
No comments:
Post a Comment