Hero, TVS, Bajaj और Yamaha ने इस मार्च महीने भारतीय बाजार में 7 नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया। आज हम आपको इन सभी बाइक्स के नाम और फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे।
Hero, TVS, Bajaj और Yamaha ने इस महीने भारतीय बाजार में 7 नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया। आज हम आपको इन सभी बाइक्स के नाम और फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे। ऐसे में अगर आप एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं, तो इस खबर के बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी बाइक आपके बजट में सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...
2021 TVS Star City Plus- Pearl Blue Silver
TVS ने इस महीने अपनी 2021 TVS Star City Plus का नया डुअल टोन कलर भारत में लॉन्च किया। अब ग्राहकों को इसमें पर्ल ब्लू-सिल्वर कलर स्कीम मिलेगा। यह नया कलर ड्रम और डिस्क दोनों ही वेरिएंट में मिलेगा। इसमें 110 सीसी, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 8.08 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
TVS Star City Plus के पर्ल ब्लू-सिल्वर कलर ऑप्शन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 65,865 रुपये है।
Bajaj Platina 110 ABS
बजाज का दावा है कि Platina 110 इस सेगमेंट की सबसे सुरक्षित मोटरसाइकिल हो गई है। दरअसल, यह इस सेगमेंट में एकमात्र ऐसी बाइक है, जिसमें एबीएस फीचर मिलता है। इसमें इंटीग्रेटेड DRL के साथ LED हेडलैंप ABS- इंडीकेट करने वाला एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है। इसके फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें 20 फीसदी लंबा फ्रंट और रियर (नाइट्रॉक्स के साथ) सस्पेंशन दिया गया, जिससे गड्ढों और खराब सड़कों पर कम झटका लगेगा।
Bajaj Platina 110 ABS की भारतीय बाजार में 65,920 रुपये एक्स-शोरूम कीमत है।
Bajaj Platina 100 ES
Bajaj Platina 100 के ES वेरिएंट में आरामदायक यात्रा के लिए स्प्रिंग-इन-स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। इसमें ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं। झटकों से बचने के लिए इसमें 20 फीसदी बड़ा फ्रंट और रियर सस्पेंशन दिया गया है। इसमें एलईडी DRL हेडलैंप और चौड़े रबड़ फुटपैड्स दिए गए हैं। इसमें 102 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, DTS-i इंजन दिया गया है, जो 7.9 PS की पावर और 8.3 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।
भारतीय बाजार में Platina 100 Electric Start की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 53,920 रुपये है।
2021 TVS Star City Plus
इसमें ग्राहकों को रेड ब्लैक डुअल टोन कलर स्कीम मिलेगा। इसमें 110 सीसी, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 8.08 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें ETFi या Eco-Thrust फ्यूल इंजेक्शन तकनीक दी गई है, जिससे यह बाइक अब पहले की तुलना में 15 फीसदी तक ज्यादा फ्यूल इफीशियंट (माइलेज देगी) हो गई है।
2021 TVS Star City Plus के Roto Petal डिस्क ब्रेक्स की एक्स-शोरूम कीमत 68,465 रुपये है।
Yamaha FZ Series
Yamaha FZ-FI और 2021 Yamaha FZS-FI में 149 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इन बाइक्स में लगा इंजन 12.4PS का मैक्सिमम पावर और 13.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इनमें 5-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स दिया गया है।
2021 Yamaha FZ-FI की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,03,700 रुपये है। वहीं, 2021 Yamaha FZS-FI की कीमत 1,07,200 रुपये है।
2021 Bajaj Pulsar 180
Bajaj Pulsar 180 में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 178.6 सीसी,4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, DTS-i Fi इंजन दिया है। इसका इंजन 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 14.52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
Bajaj Pulsar 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,904 रुपये है।
2021 TVS Apache RTR 160 4V
2021 RTR 160 4V में कई बदलाव किए गए हैं। यह इस सेगमेंट में सबसे पावरफुल बाइक बन गई है। इसके मैक्सिमम पावर को 1.5 bhp और टॉर्क को 0.6 Nm बढ़ाया गया है। पहले की तुलना में नया मॉडल 2 किलोग्राम हल्का है। यह ड्रम और डिस्क ब्रेक दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
2021 TVS Apache RTR 160 4V के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,270 रुपये है। जबकि, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,10,320 रुपये है।
No comments:
Post a Comment