नई दिल्ली। अगर आप प्रीमियम मोटरसाइकिलों के दीवानें हैं, तो आज की हमारी यह खबर सिर्फ आपके लिए। आज हम आपके लिए 9 ऐसी प्रीमियम मोटरसाइकिलें लेकर आए हैं, जो इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन बाइक्स में स्टाइलिश लुक के साथ पावरफुल इंजन मिलता है। इन मोटरसाइकिलों की कीमतें 45 लाख रुपये तक जाती हैं। आज हम आपको इन बाइक्स के नाम, फीचर्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... 1. 2021 Kawasaki Ninja 300 कावासाकी इंडिया ने इस महीने अपनी BS6 Kawasaki Ninja 300 को लॉन्च किया। इसमें बीएस6 कम्प्यांट वाला इंजन दिया है। हालांकि, इसके अलावा इसमें कोई भी बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 296 सीसी पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 38.4 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें लाइम ग्रीन, एबोनी और कैंडी लाइम ग्रीन शामिल हैं।
- BS6 Kawasaki Ninja 300 की एक्स-शोरूम कीमत 3.18 लाख रुपये है।
- Honda CB500X की गुरुग्राम एक्स-शोरूम कीमत 6,87,386 रुपये है।
- TRK 502X BS6 के मैटेलिक डार्क ग्रे कलर वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5,19,900 रुपये है। वहीं, इसके प्योर व्हाइट और बेनेली रेड कलर वेरिएंट की कीमत 5,29,900 रुपये है।
- 2021 Kawasaki Ninja ZX-10R की भारतीय बाजार में 14.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है।
- BMW M 1000 RR की एक्स-शोरूम कीमत 42 लाख रुपये है। जबकि, M 1000 RR Competition की कीमत 45 लाख रुपये है।
- 2021 Ducati Scrambler Desert Sled की एक्स-शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये है।
- Ducati Scrambler Nightshift की एक्स-शोरूम कीमत 9.80 लाख रुपये है।
- 2021 Honda CB650R की गुरुग्राम एक्स-शोरूम कीमत 8.67 लाख रुपये है।
- भारतीय बाजार में इसकी 8.88 लाख रुपये गुरुग्राम एक्स-शोरूम कीमत रखी है।
No comments:
Post a Comment