Tuesday, February 9, 2021

6 लाख रुपये से भी सस्ती है 7-सीटर वाली ये धांसू कार, कंपनी दे रही 60000 रुपये का डिस्काउंट February 09, 2021 at 06:23PM

नई दिल्ली।अगर आप 6 लाख रुपये से कम कीमत में एक 7-सीटर वाली एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो फरवरी महीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल रेनॉ इंडिया (Renault India) इस महीने अपनी Renault Triber पर भारी छूट दे रही हैं, जहां ग्राहक 60,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। बता दें कि Triber देश की सबसे सस्ती मल्टी परपज व्हीकल है। तो डालते हैं एक नजर Triber पर दिए जा रहे ऑफर्स पर...

देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार Renault Triber पर इस महीने 60000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है


6 लाख रुपये से भी सस्ती है 7-सीटर वाली ये धांसू फैमिली कार, कंपनी दे रही 60000 रुपये का डिस्काउंट

नई दिल्ली।

अगर आप 6 लाख रुपये से कम कीमत में एक 7-सीटर वाली एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो फरवरी महीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल रेनॉ इंडिया (Renault India) इस महीने अपनी Renault Triber पर भारी छूट दे रही हैं, जहां ग्राहक 60,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। बता दें कि Triber देश की सबसे सस्ती मल्टी परपज व्हीकल है। तो डालते हैं एक नजर Triber पर दिए जा रहे ऑफर्स पर...



Renault Triber: क्या है ऑफर?
Renault Triber: क्या है ऑफर?

Renault Triber पर ग्राहकों को कुल 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस या स्पेशल बोनस शामिल है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से ग्राहकों को 5.99 फीसदी की ब्याज दर से लोन दिया जा रहा है। कंपनी की तरफ से इस पर ग्राहकों को 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।



Renault Triber: परफॉर्मेंस
Renault Triber: परफॉर्मेंस

Renault Triber की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 999 सीसी, 3-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6250 आरपीएम पर 72 PS की पावर और 3500 आरपीएम पर 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Triber का इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।



Renault Triber: डायमेंशन
Renault Triber: डायमेंशन

Renault Triber का व्हीलबेस 2636 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 182 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1739 मिलीमीटर और ऊंचाई 1643 मिलीमीटर है। इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।



Renault Triber: ब्रेक और सस्पेंशन
Renault Triber: ब्रेक और सस्पेंशन

Renault Triber के फ्रंट में डिस्क ब्रेक लगा है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक लगा है।

Renault Triber में क्वाइल स्प्रिंग, लोवर ट्राइएंगल के साथ MacPherson Strut फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में Torsion बीम एक्सेल सस्पेंशन दिया गया है।



Renault Triber: कीमत
Renault Triber: कीमत

Renault Triber की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.20 लाख रुपये है. जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.50 लाख रुपये तक जाती है।




No comments:

Post a Comment