Saturday, July 4, 2020

हीरो की नई बाइक में क्या खास? जानें 5 बड़ी बातें July 04, 2020 at 02:05AM

नई दिल्ली।हीरो मोटोकॉर्प ने हाल में अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक Xtreme 160R की डिलिवरी शुरू होने की घोषणा की है। हीरो की यह नई मोटरसाइकल EICMA 2019 मोटर शो में पेश किए गए कॉन्सेप्ट Xtreme 1.R पर आधारित है। कंपनी ने Hero Xtreme 160R को फरवरी 2020 में प्रदर्शित किया था। इसकी लॉन्चिंग मार्च में होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से टाल दी गई। हालांकि, अब हीरो ने इसे बाजार में उतार दिया है। आइए आपको नई बाइक Hero Xtreme 160R के बारे में 5 बड़ी बातें बताते हैं।

Xtreme 160R हीरो मोटोकॉर्प की पहली 160cc वाली बाइक है। हीरो ने कहा है कि इस नई बाइक में ऑल-एलईडी लाइटिंग और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे फीचर हैं, जो इस सेगमेंट की किसी भी मोटरसाइकल में पहली बार दिए गए हैं।

हीरो एक्सट्रीम 160R में 163cc का इंजन है, जो 8,500rpm पर 15hp की पावर और 6,500rpm पर 14Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक मात्र 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जो इस सेगमेंट की बाइक के हिसाब से काफी तेज है।

Xtreme 160R के जल्दी अक्सेलरेशन की एक बड़ी वजह इसमें इस्तेमाल किया गया नया चेसिस है। हीरो की यह बाइक नए डायमंड फ्रेम चेसिस पर आधारित है, जिसके चलते इसका वजन (कर्ब वेट) मात्र 138.5 किलोग्राम है। यह अपने सेगमेंट की सबसे हल्की बाइक है। Xtreme 160R के फ्रंट में 37 mm टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में 276 mm डिस्क ब्रेक है। ड्यूल डिस्क वेरियंट में रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक, जबकि सिंगल डिस्क वेरियंट में रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक हैं। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है।

Xtreme 160R की डिजाइन काफी हद तक इसके कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह है, जिसके चलते यह अपने सेगमेंट की सबसे शार्प लुक वाली मोटरसाइकल में एक है। शार्प लाइन्स और ऐज के साथ यह बाइक काफी स्पोर्टी दिखती है। स्टबी एग्जॉस्ट बाइक के स्पोर्टी लुक को और बढ़ाता है।

Hero Xtreme 160R दो वेरियंट (सिंगल डिस्क और डबल डिस्क) में बाजार में उतारी गई है। सिंगल डिस्क वेरियंट की कीमत 99,950 रुपये और डबल डिस्क वेरियंट की 1.03 लाख रुपये है। इस कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के दम पर यह TVS अपाचे RTR 160 4V, बजाज पल्सर NS160, सुजुकी जिक्सर, यामाहा FZS-FI जैसी अन्य एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स-नेकेड बाइक्स को कड़ी टक्कर देती है। अपाचे RTR 160 4V की कीमत 1.03-1.06 लाख, पल्सर एनएस 160R की 1.06 लाख, सुजुकी जिक्सर की 1.12 लाख और यामाहा FZS-FI की कीमत 1.03 लाख रुपये है।


पढ़ें: महिंद्रा ला रहा सस्ती इलेक्ट्रिक 'कार', जानें डीटेल


No comments:

Post a Comment