जून 2020 में ह्यूंदै वरना की 1,083 यूनिट्स बिकीं। वहीं पिछले साल जून में इस कार की 2,271 यूनिट्स बिकी थीं। कार की सेल में 52 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। इस आंकड़े के साथ भी यह जून में महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली सिडैन कार रही।
यह होंडा की सबसे पॉप्युलर कार है। जून 2020 में इस कार की 585 यूनिट्स बिकीं। जून 2019 में 2,461 यूनिट्स इस कार की बिकी थीं। इस कार की सेल में 76 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
स्कोडा रैपिड की 577 यूनिट्स जून 2020 में बिकीं। पिछले साल जून में इस कार की 612 यूनिट्स बिकी थीं। इस लिहाज से इस कार की सेल में 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की।
मारुति सियाज की जून महीने 533 यूनिट्स बिकीं जो पिछले साल के मुकाबले बेहद कम है। जून 2019 में इस कार 2,322 यूनिट्स बिकीं थी। कार की सेल में 76 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है।
इस कार की 282 यूनिट्स जून महीने में सेल हुई। फोक्सवैगन की इस कार की पिछले साल 449 यूनिट्स सेल हुई थीं। इस कार की सेल 37 फीसदी गिरावट आई है। हालांकि इन सभी कार की सेल में कम होने का सबसे बड़ा कारण कोरोना वायरस संक्रमण रहा।
No comments:
Post a Comment