मारुति सुजुकी अपनी इस क्रॉसओवर एसयूवी को पेट्रोल इंजन के साथ ला रही है। एस-क्रॉस पेट्रोल को ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। इसमें 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो सियाज, अर्टिगा और विटारा ब्रेजा में दिया गया है। यह इंजन 105PS की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पहले यह एसयूवी 1.3-लीटर डीजल इंजन के साथ आती थी, जिसे अब बंद कर दिया गया है। अपडेटेड एस-क्रॉस तीन वेरियंट- Delta, Zeta और Alpha में आएगी। इसका मतलब पहले आने वाले एसयूवी के बेस वेरियंट Sigma को अब बंद कर दिया गया है। बीएस6 एस-क्रॉस पेट्रोल जून के आखिर में लॉन्च होने वाली है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 9.90 लाख रुपये रहने की उम्मीद है।
मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो सीएनजी को ऑटो एक्सपो में पेश किया था। इसमें फैक्ट्री फिटेज सीएनजी किट के साथ BS6-कम्प्लायंट 1.0-लीटर K10B पेट्रोल इंजन मिलेगा। CNG मोड में यह इंजन 59.14PS की पावर और पेट्रोल मोड में 67.98PS की पावर देगा। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। एस-प्रेसो के चारों वेरियंट में सीएनजी ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। कार की डिजाइन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं होगा। मारुति एस-प्रेसो सीएनजी को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा।
मारुति सुजुकी अपनी इस पॉप्युलर कार का अपडेटेड मॉडल लाने वाली है। स्विफ्ट फेसलिफ्ट को जापान में पेश किया जा चुका है। कार के लुक में कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें नई ग्रिल, ग्रिल के बीच में क्रोम पट्टी, रिवाइज्ड फ्रंट बंपर और नए अलॉय वील्ज शामिल हैं। अपडेटेड स्विफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में देखने को मिलेगा। इसमें नया 1.2-लीटर ड्यूल-जेट पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 91PS की पावर देता है। यह इंजन स्विफ्ट के मौजूदा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से ज्यादा पावरफुल है। स्विफ्ट फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में इस साल के आखिर तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
पढ़ें: स्विफ्ट का 15 साल से जलवा, बनी लाखों की पसंद
No comments:
Post a Comment