2005 से अब तक, भारत में स्विफ्ट के तीन जेनरेशन मॉडल लॉन्च हो चुके हैं। स्विफ्ट के सभी जेनरेशन मॉडल को ICOTY अवॉर्ड मिला है। यह इकलौती ऐसी कार है, जिसे तीन बार ICOTY अवॉर्ड मिले हैं। स्विफ्ट 'वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ द ईयर 2018' के तीन फाइनलिस्ट्स में भी थी। इसके अलावा इस कार को कई अन्य अवॉर्ड भी मिले हैं। मारुति सुजुकी का दावा है कि स्विफ्ट पिछले 14 साल से प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की लीडर है।
मारुति स्विफ्ट के मौजूदा मॉडल (थर्ड-जेनरेशन) को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था। मारुति का कहना है कि लॉन्चिंग के बाद से स्विफ्ट ने करीब 30 पर्सेंट मार्केट शेयर हासिल की है। वित्त वर्ष 2019-20 में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक थी।
फिलहाल इंडियन मार्केट में मारुति स्विफ्ट सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 82 hp की पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसका माइलेज 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर है। स्विफ्ट की कीमत 5.19 लाख से 8.02 लाख रुपये के बीच है।
पढ़ें: वेस्पा लाया धांसू स्कूटर, फैशनेबल है लुक
मारुति अपनी इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल लाने वाली है। अपडेटेड स्विफ्ट को जापान में पेश कर दिया गया है। भारत में इसे इस साल के आखिर तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कार के लुक में कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही स्विफ्ट फेसलिफ्ट में ज्यादा पावरफुल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो मार्च में लॉन्च हुई डिजायर फेसलिफ्ट में दिया गया है।
पढ़ें: नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 15 पैसे के खर्च पर 1Km
No comments:
Post a Comment