नई दिल्लीBajaj Auto ने पिछले कुछ महीनों में अपनी सबसे सस्ती बाइक्स Bajaj CT और Bajaj Platina के बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल लॉन्च किए हैं। बीएस4 मॉडल के मुकाबले इन बाइक के बीएस6 मॉडल की कीमत 6-7 हजार रुपये तक बढ़ी थी। इसके कुछ समय बाद इन मोटरसाइकल्स की कीमत में हल्का इजाफा देखने को मिलता रहा। अब कंपनी ने एक बार फिर इन दोनों बाइक की कीमत 2,349 रुपये तक बढ़ा दी है। कीमत में इजाफे के बाद अब बजाज CT 100 का दाम बीएस4 मॉडल के मुकाबले करीब 9,400 रुपये ज्यादा हो गया है। हालांकि, इसके बाद भी यह देश में मिलने वाली सबसे सस्ती मोटरसाइकल है। नीचे देखें की नई कीमत:
बाइक |
पुरानी कीमत |
नई कीमत |
कितना इजाफा |
CT 100 |
41,293 रुपये - 48,973 रुपये |
42,790 रुपये - 50,470 रुपये |
1497 रुपये |
CT 110 किक स्टार्ट |
46,912 रुपये |
48,410 रुपये |
1498 रुपये |
Platina 100 किक स्टार्ट |
47,763 रुपये |
49,261 रुपये |
1498 रुपये |
Platina 110 H-Gear |
60,550 रुपये |
62,899 रुपये |
2349 रुपये |
दोनों बाइक के दो-दो मॉडल, किसमें कितनी पावर? बजाज सीटी रेंज में दो मॉडल (CT100 और CT 110) और प्लैटिना रेंज में भी दो मॉडल (Platina 100 और Platina 110 H-Gear) आते हैं। CT 100 और Platina 100 में 102 cc का इंजन है, जो 7.9 PS की पावर और 8.34 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। CT 110 और Platina 110 H-Gear में 115.45 cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। सीटी 110 में 4-स्पीड और प्लैटिना 110 एस-गियर में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
No comments:
Post a Comment