बजाज की पल्सर 150 में 149.50cc का इंजन है, जो 14 PS की पावर और 13.25 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। अपाचे 160 में 159.7cc का इंजन मिलता है, जो 15.53 PS की पावर और 13.9 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पल्सर के मुकाबले अपाचे का इंजन ज्यादा कपैसिटी का है, जिससे इसमें पावर भी ज्यादा मिलती है।
पल्सर 150 की लंबाई 2055 mm, चौड़ाई 765 mm, ऊंचाई 1060 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165 mm है। वहीं, अपाचे 160 की लंबाई 2085 mm, चौड़ाई 730 mm, ऊंचाई 1105 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 180 mm है। चौड़ाई को छोड़कर, बाकी सभी मामले में पल्सर 150 के मुकाबले अपाचे 160 बाइक बड़ी है।
बजाज पल्सर का फ्यूल टैंक 15-लीटर का है, जबकि अपाचे की फ्यूल टैंक कपैसिटी 12-लीटर है। पल्सर का वजन (कर्ब वेट) 148 किलोग्राम और अपाचे के ड्रम वेरियंट का वजन 139 किलोग्राम और डिस्क वेरियंट का 140 किलोग्राम है।
बजाज और टीवीएस की इन दोनों बाइक के वील्ज 17-इंच के हैं और इनमें ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो पल्सर 150 के फ्रंट में 260 mm डिस्क और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक हैं। अपाचे 160 के फ्रंट में 270mm डिस्क ब्रेक मिलता है। वहीं, रियर में ड्रम वेरियंट में 130mm ड्रम ब्रेक और डिस्क वेरियंट में 200mm डिस्क ब्रेक मिलता है। दोनों बाइक एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस हैं।
अपाचे 160 में कलर के 6 ऑप्शन हैं, जिनमें पर्ल वाइट, मैट ब्लू, ग्लॉस रेड, ग्लॉस ब्लैक, टी ग्रे और मैट रेड शामिल हैं। वहीं, पल्सर 150 सिर्फ दो कलर ऑप्शन में आती है, जिनमें ब्लैक ग्रे और ब्लैक रेड शामिल हैं।
पढ़ें: टियागो से हैरियर तक, टाटा की कारों पर तगड़ी छूट
बजाज पल्सर 150 की कीमत 96,960 रुपये है। अपाचे 160 के ड्रम ब्रेक वेरियंट का दाम 97 हजार और डिस्क वेरियंट का दाम 1 लाख रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। ड्रम ब्रेक वेरियंट के आधार पर दोनों बाइक के दाम लगभग बराबर हैं।
पढ़ें: हीरो स्प्लेंडर और पैशन में क्या अंतर? जानें यहां
No comments:
Post a Comment