सबसे पहले बात करते हैं दोनों बाइक्स में मिलने वाली पावर की। स्प्लेंडर प्लस में 97.2 cc का इंजन है, जो 8hp की पावर और 8.05 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पैशन प्रो में 113 cc का इंजन है, जो 9hp की पावर और 9.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। स्प्लेंडर के मुकाबले पैशन का इंजन ज्यादा कपैसिटी का है, जिससे इसमें पावर भी ज्यादा मिलती है।
हीरो की ये दोनों बाइक Xसेंस और i3s टेक्नॉलजी से लैस हैं। स्प्लेंडर में ट्यूबलेस टायर, मेनटेनेंस फ्री बैटरी, लंबी सीट, सभी तरह की सड़कों पर कम्फर्ट के लिए 5-स्टेप अजस्टेबल रियर सस्पेंशन और इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। पैशन प्रो में ज्यादा रोशनी वाला हेडलैम्प, सिग्नेचर टेललैम्प, डिजी-एनालॉग कंसोल, ट्रिपल टोन ग्राफिक्स के साथ मस्क्युलर फ्यूल टैंक, सिटी ट्रैफिक में स्मूद राइडिंग के लिए Autosail, लॉन्गर फ्रंट सस्पेंशन ट्रैवल और मफलर कवर जैसे फीचर हैं।
स्प्लेंडर प्लस की लंबाई 2000 mm, चौड़ाई 720 mm, ऊंचाई 1052 mm, वीलेबस 1236 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165 mm है। पैशन प्रो की लंबाई 2036mm, चौड़ाई 715mm (ड्रम वेरियंट) व 739mm (डिस्क वेरियंट), ऊंचाई 1113mm, वीलबेस 1270mm और ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है। स्प्लेंडर प्लस के मुकाबले पैशन प्रो साइज के लिहाज से हम मामले में बड़ी है। स्प्लेंडर प्लस की सीट हाइट 785 mm और पैशन प्रो की 799mm है, यानी कम हाइट के लोगों के लिए स्प्लेंडर प्लस ज्यादा कम्फर्टेबल रहेगी।
स्प्लेंडर प्लस की फ्यूल टैंक कपैसिटी 9.8-लीटर, जबकि पैशन प्रो का फ्यूल टैंक 10-लीटर का है। स्प्लेंडर प्लस के किक वेरियंट का वजन 110 किलोग्राम और सेल्फ वेरियंट का 112 किलोग्राम है। पैशन प्रो ड्रम ब्रेक वेरियंट का वजन 117 किलोग्राम और डिस्क वेरियंट का 118 किलोग्राम है।
हीरो की इन दोनों बाइक के फ्रंट और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं। पैशन प्रो में फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक का भी ऑप्शन है, जबकि स्प्लेंडर प्लस में डिस्क वेरियंट का विकल्प नहीं है। दोनों बाइक 4 कलर ऑप्शन में आती हैं।
पढ़ें: ऑल्टो, सैंट्रो... देखें टॉप 5 सबसे सस्ती CNG कारें
हीरो पैशन प्रो दो वेरियंट (ड्रम और डिस्क) में आती है। ड्रम वेरियंट का दाम 65,740 रुपये और डिस्क वेरियंट का 67,940 रुपये है। स्प्लेंडर प्लस तीन वेरियंट में आती है। किक स्टार्ट वेरियंट की कीमत 60,350 रुपये, सेल्फ स्टार्ट वेरियंट की 62,650 रुपये और सेल्फ स्टार्ट i3s वेरियंट की कीमत 63,860 रुपये है। दोनों बाइक के ये दाम दिल्ली में एक्स शोरूम के हैं। पैशन प्रो, स्प्लेंडर प्लस से एक सेगमेंट ऊपर की बाइक है, जिसकी वजह से इसकी कीमत स्प्लेंडर प्लस से थोड़ी ज्यादा है।
पढ़ें: ऑल्टो से डिजायर तक, मारुति की कारों पर भारी छूट
No comments:
Post a Comment