मारुति अपनी इस सबसे सस्ती कार पर 38 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। इसमें 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 15 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस समेत अन्य फायदे शामिल हैं। ऑल्टो की कीमत 2.94 लाख से 4.36 लाख रुपये के बीच है। यह कार सीएनजी वेरियंट में भी आती है।
मारुति की इस माइक्रो-एसयूवी पर 48 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं। इसके अलावा अक्सेसरी और कॉर्पोरेट डिस्काउंट आदि के रूप में 8 हजार रुपये का अतिरिक्त लाभ मिल रहा है। मारुति एस-प्रेसो की कीमत 3.70 लाख से 4.99 लाख रुपये के बीच है।
मारुति की इस पॉप्युलर टॉलबॉय हैचबैक पर इस महीने 33 हजार रुपये तक के फायदे पा सकते हैं। इसमें 10 हजार कैश डिस्काउंट और 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस समेत अन्य फायदे शामिल हैं। वैगनआर के दाम 4.45 लाख से 5.94 लाख रुपये के बीच हैं। यह कार 1.0-लीटर और 1.2-लीटर के दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है। वैगनआर सीएनजी वेरियंट में भी उपलब्ध है।
सिलेरियो पर इस महीने 48 हजार रुपये तक के फायदे पा सकते हैं। इसमें 25 हजार कैश डिस्काउंट और 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस समेत अन्य ऑफर शामिल हैं। सिलेरियो की कीमत 4.41 लाख से 5.58 लाख रुपये के बीच है।
मारुति अपनी इस वैन पर जून में 33 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स ऑफर कर रही है। इस 33 हजार रुपये में 10 हजार कैश डिस्काउंट और 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस समेत अन्य ऑफर शामिल हैं। मारुति ईको की कीमत 3.80 लाख से 6.84 लाख रुपये के बीच है।
स्विफ्ट पर इस महीने 50 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इसमें 20 हजार कैश डिस्काउंट, 25 हजार ऐक्सचेंज बोनस और अन्य ऑफर शामिल हैं। स्विफ्ट की कीमत 5.19 लाख से 8.02 लाख रुपये के बीच है।
मारुति सुजुकी की इस पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट सिडैन के नए मॉडल पर 45 हजार, जबकि पुराने मॉडल पर 55 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। नए मॉडल, यानी डिजायर फेसलिफ्ट पर मिलने वाले 45 हजार तक के फायदे में 15 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 25 ऐक्सचेंज बोनस समेत अन्य ऑफर शामिल हैं। पुराने मॉडल पर कैश डिस्काउंट 15 के बजाय 25 हजार रुपये है। नई डिजायर 5.89 लाख से 8.80 लाख रुपये में आती है।
पढ़ें: ऑल्टो, सैंट्रो... देखें टॉप 5 सबसे सस्ती CNG कारें
मारुति सुजुकी की कारों पर मिल रहे ये ऑफर शहर, डीलरशिप, कार के वेरियंट और कलर के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। आपको जून में मारुति की किस कार पर सबसे अधिक छूट मिल सकती है, इसकी जानकारी के लिए कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क करना चाहिए। बता दें कि यहां दी गई कारों की कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।
पढ़ें: नेक्सॉन, वेन्यू, वेंटो... देखें 8 पावरफुल 'सस्ती' कारें
No comments:
Post a Comment